पति ने ऐसा क्या कर दिया कि पत्नी के नाक से निकल गए नूडल्स, पूरी कहानी है अजीबोगरीब

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी पत्नी को ऐसे प्रपोज करता है, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी पत्नी को ऐसे प्रपोज करता है, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral couple video  (1)

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान करने के साथ-साथ लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल की कॉमिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisment

पति आता है रोमांटिक मूड

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती आराम से एक टेबल पर बैठकर नूडल्स खा रही होती है. वह पूरी मस्ती और आराम के मूड में होती है. तभी उसके सामने उसका पति आता है और बड़े रोमांटिक अंदाज़ में एक रिंग बॉक्स उसकी तरफ बढ़ाता है.

पत्नी समझती है कि शायद अब उसे किसी फिल्मी सीन की तरह प्रपोज़ किया जाने वाला है. खुशी में वह मुस्कुराते हुए अपना चेहरा पीछे करती है और हाथ आगे बढ़ा देती है ताकि पति प्यार से उसके उंगली में रिंग पहनाए.

कहानी में आती है जबरदस्त ट्विस्ट

लेकिन कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट यहीं आता है. जैसे ही पति बॉक्स खोलता है, उसमें से अंगूठी नहीं बल्कि एक छोटा सा नेल कटर निकलता है. बिना कुछ कहे पति अपनी पत्नी की उंगलियां पकड़ता है और नेल कटर से उसके नाखून काटने लगता है. यह नज़ारा देखकर पत्नी हैरान रह जाती है और उसका रिएक्शन ऐसा होता है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर

नाक से निकल गए नूडल्स

हद तो तब हो जाती है जब पत्नी का चेहरा चौंकने के कारण एकदम झटका खाता है और उसके नाक के दोनों छेदों से नूडल्स बाहर निकल आते हैं! ये देख पति भी हक्काबक्का रह जाता है. ये पूरा सीन इतना मजेदार है कि जिसने भी देखा, ठहाके लगाना नहीं छोड़ा. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है, “ऐसे धोखा तो फिल्मों में भी नहीं देखा.” तो कोई लिख रहा है, “नाक से नूडल्स, ये तो बॉलीवुड को भी मात दे गया.”

ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास

Viral News Viral Video viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news
      
Advertisment