/newsnation/media/media_files/2025/07/11/viral-couple-video-1-2025-07-11-18-06-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान करने के साथ-साथ लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल की कॉमिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
पति आता है रोमांटिक मूड
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती आराम से एक टेबल पर बैठकर नूडल्स खा रही होती है. वह पूरी मस्ती और आराम के मूड में होती है. तभी उसके सामने उसका पति आता है और बड़े रोमांटिक अंदाज़ में एक रिंग बॉक्स उसकी तरफ बढ़ाता है.
पत्नी समझती है कि शायद अब उसे किसी फिल्मी सीन की तरह प्रपोज़ किया जाने वाला है. खुशी में वह मुस्कुराते हुए अपना चेहरा पीछे करती है और हाथ आगे बढ़ा देती है ताकि पति प्यार से उसके उंगली में रिंग पहनाए.
कहानी में आती है जबरदस्त ट्विस्ट
लेकिन कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट यहीं आता है. जैसे ही पति बॉक्स खोलता है, उसमें से अंगूठी नहीं बल्कि एक छोटा सा नेल कटर निकलता है. बिना कुछ कहे पति अपनी पत्नी की उंगलियां पकड़ता है और नेल कटर से उसके नाखून काटने लगता है. यह नज़ारा देखकर पत्नी हैरान रह जाती है और उसका रिएक्शन ऐसा होता है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
नाक से निकल गए नूडल्स
हद तो तब हो जाती है जब पत्नी का चेहरा चौंकने के कारण एकदम झटका खाता है और उसके नाक के दोनों छेदों से नूडल्स बाहर निकल आते हैं! ये देख पति भी हक्काबक्का रह जाता है. ये पूरा सीन इतना मजेदार है कि जिसने भी देखा, ठहाके लगाना नहीं छोड़ा. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है, “ऐसे धोखा तो फिल्मों में भी नहीं देखा.” तो कोई लिख रहा है, “नाक से नूडल्स, ये तो बॉलीवुड को भी मात दे गया.”
ये भी पढ़ें- “संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us