/newsnation/media/media_files/2025/04/02/jjOk4XlFuhOKGCNF3Utv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद रोगेंटे खड़े हो जाते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने पति की पिटाई करती नजर आ रही है. वीडियो में पति मदद की गुहार लगाता दिख रहा है, “मुझे मत मारो,” लेकिन महिला लगातार उसकी पिटाई करती रहती है और किसी की सुनने को तैयार नहीं होती. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां लोग इसे हैरानी से देख रहे हैं.
आखिर कहां का है ये मामला?
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है और पीड़ित शख्स रेलवे में नौकरी करता है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि महिला ने ऐसा क्यों किया. इस पूरे क्लिप में देखा जा सकता है कि पत्नि अपने पति को बुरी तरह से मार रही होती है. पति बार-बार कहता है कि मत मारो, लेकिन इसके बावजूद भी पत्नि रुकती नहीं है. यहां तक महिला की मां भी समझाती है लेकिन महिला सुनने का नाम नहीं लेती है.
एक हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) April 2, 2025
इस वीडियो में एक महिला एक व्यक्ति को बुरी तरह से मार रही है, बताया जा रहा है कि
पिटने वाला व्यक्ति लोकेश है, लोकेश मध्य प्रदेश के पन्ना का रहने वाला है और लोकेश रेलवे में लोको पायलट है,
लोकेश को जो महिला पीट रही है वह उसकी पत्नी… pic.twitter.com/BCh2w6r8uW
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग महिला के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और इसे घरेलू हिंसा का मामला बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद बताकर नजरअंदाज करने की सलाह दे रहे हैं. कई यूजर्स ने पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा पर भी चर्चा शुरू कर दी है और मांग कर रहे हैं कि इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के लॉन में महिला ने फूल तोड़ा तो हुआ बवाल, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो