New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/28/GapGvtdUJeceb31Eyh8t.jpg)
क्यों करती हैं महिलाएं चीट Photograph: (leonardo.ai)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्यों करती हैं महिलाएं चीट Photograph: (leonardo.ai)
Viral News: आपने कई बार सुना होगा कि महिलाओं पुरुषों को चीट करती हैं. या फिर उन्हें धोखा देती हैं. या फिर ऐसा सुना होगा कि पार्टनर के चीट करने की वजह से कपल के बीच तलाक हो गया. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती यह बताती नजर आ रही है कि आखिर महिलाएं अपने पार्टनर को धोखा क्यों देती हैं. यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.
वीडियो में युवती कहती है कि आमतौर पर यह धारणा है कि पुरुषों की जरूरतें महिलाओं से ज्यादा होती हैं, लेकिन जब गहराई से इस विषय को देखा जाए तो पता चलता है कि महिलाओं की जरूरतें आदमियों से अधिक होती हैं. युवती का कहना है कि जब कोई महिला अपने रिश्ते में पूरी तरह संतुष्ट महसूस नहीं करती, तो वह भावनात्मक सहारा और अपनापन कहीं और तलाशने लगती हैं.
युवती आगे कहती है कि जब कोई महिला किसी और के साथ जुड़ती है, तो उसे यह एहसास नहीं होता कि वह अपने पार्टनर को धोखा दे रही है. बल्कि उसे लगता है कि यह उसका हक है क्योंकि उसका पुरुष साथी उसकी कुछ जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा है. वह अपने दोस्तों से भी इस बारे में बात करती है और यही कहती है कि उसका पार्टनर इमोशनली अवेलेबल नहीं है, उसे प्यार और देखभाल नहीं देता. युवती आगे कहती है कि पुरुषों का प्यार करने का तरीका अलग होता है.
I sense #feminists flooded with hate comments in the reply. pic.twitter.com/vFcLLtZhy9
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) February 27, 2025
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि युवती ने सही बात कही है और रिश्तों में भावनात्मक संतुष्टि बहुत जरूरी होती है. वहीं, कुछ लोग इस तर्क से सहमत नहीं हैं और इसे रिश्तों में ईमानदारी और नैतिकता के खिलाफ बताते हैं. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर कोई रिश्ता जहरीला (टॉक्सिक) हो जाता है, तो उसे खत्म कर देना चाहिए, लेकिन धोखा देना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो