New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/27/ivN1jqy3QJw8B7OPFTyz.jpg)
बब्बर शेर या टाइगर? Photograph: (Meta AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बब्बर शेर या टाइगर? Photograph: (Meta AI)
जब बात जंगल के सबसे ताकतवर शिकारी की होती है तो दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं, बब्बर शेर (Lion) और बाघ (Tiger)दोनों ही बेहद खतरनाक, ताकतवर और तेज़ शिकारी होते हैं. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर इन दोनों में से ज़्यादा ताकतवर कौन है? ऐसे में हम आपको इस खबर में सटीक जानकारी देंगे कि आखिर कौन है असली किंग?
बाघ आमतौर पर बब्बर शेर से थोड़ा बड़ा और भारी होता है. एक वयस्क बंगाल टाइगर का वजन 220 से 300 किलो तक होता है, जबकि बब्बर शेर का वजन 150 से 250 किलो के बीच होता है. इसके अलावा बाघ की मांसपेशियां ज्यादा मजबूत और घनी होती हैं, जो उसे लड़ाई के समय ज़्यादा ताकत देती हैं. ऐसे में वह फाइट में दमदार साबित होता है.
शेर आमतौर पर झुंड में रहते हैं और शिकार भी सामूहिक रूप से करते हैं. वहीं बाघ अकेला शिकारी होता है और छिपकर हमला करने में माहिर होता है. बाघ की फाइटिंग स्किल ज्यादा अटैकिंग और रणनीतिक होती है, जबकि शेर की ताकत उसके समूह में होती है. ऐसे में आप समझ लीजिए कि बाघ अपने आप में ताकतवर होते हैं और कोई साथी नहीं भी हो तो वह लड़न के लिए तैयार रहते हैं.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! घर में घुस गया इतना बड़ा सांप, नजर पड़ी तो हुआ कुछ ऐसा कांड!
वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की मानें तो जब 1-1 की लड़ाई हो, तो बाघ के जीतने की संभावना ज्यादा होती है. कई ऐतिहासिक डॉक और ज़ू में हुई लड़ाइयों में यह देखा गया है कि बाघ अक्सर शेर पर भारी पड़ता है. लेकिन यह भी सच है कि बब्बर शेर की दहाड़ और उसकी नेतृत्व क्षमता उसे जंगल का ‘राजा’ बनाती है.
शारीरिक ताकत, एकाकी शिकार क्षमता और फुर्ती के मामले में बाघ आगे निकलता है. लेकिन बब्बर शेर का साहस, दबदबा और झुंड में रहने की प्रवृत्ति उसे भी बेहद ख़तरनाक बनाती है. यानी जंगल का असली राजा कौन है, ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप की हरकत आई सामने, देख नहीं होगा यकीन!