/newsnation/media/media_files/2025/05/27/GfpQVnoeeugfjU3rD66c.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर अक्सर सांपों से जुड़े चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो ये वीडियो इतने हैरान करने वाले होते हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस सांप का वीडियो छाया हुआ है.
घर में घुसा विशाल सांप
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा सांप एक घर में घुसकर आराम से लेटा हुआ है. वीडियो के अनुसार, यह घटना अमेरिका के कोलोराडो की है. बताया जा रहा है कि एक युवक अपने घर के अंदर किसी काम में व्यस्त था, तभी एक विशालकाय सांप चुपचाप घर के भीतर दाखिल हो गया.
जब युवक की नजर सांप पर पड़ी, तो वह डर के मारे सन्न रह गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और थोड़ी देर बाद आराम से घर से बाहर चला गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप बेहद शांति से धीरे-धीरे मैदान की ओर निकल जाता है, जिससे पता चलता है कि वह आक्रामक नहीं था
ये भी पढ़ें- नदी किनारे पानी पीते शेर पर मगरमच्छ ने किया हमला, फिर जो हुआ
सांप को देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
यह वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के मजेदार और चौंकाने वाले रिएक्शन आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “ये तो वाकई डरावना है.”दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “अब कुछ भी देखने को मिल सकता है.” एक यूजर ने लिखा, “भाई! ये सांप तो काफी क्यूट लग रहा है.”
वहीं, एक यूजर ने अफसोस जताते हुए लिखा, “अगर ये हमारे यहां होता, तो लोग इसे लाठी से मार गिराते.” एक और यूजर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में तो ये आम बात है.”वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इस पर जमकर अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेकाबू चीते ने युवक को खींचकर मारा थप्पड़, वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन