/newsnation/media/media_files/2025/05/26/AGysEJ4gw1l4GCYn05C4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर की बहादुरी और हिम्मत ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. जंगल की जिंदगी से जुड़े ऐसे कई वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जो या तो रोमांच से भरपूर होते हैं या फिर हैरान करने वाले. लेकिन हाल ही में सामने आया ये वीडियो दोनों का मिश्रण है रोमांच भी है और चौंकाने वाली बहादुरी भी.
आराम से शेर पीता है पानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल शेर नदी के किनारे पर खड़ा होकर आराम से पानी पी रहा होता है. आस-पास का वातावरण शांत दिखाई देता है, और शेर बिना किसी डर के अपने अंदाज़ में पानी पी रहा होता है. लेकिन कुछ ही पलों में माहौल अचानक बदल जाता है. नदी के पानी में घात लगाए बैठा एक मगरमच्छ शेर की ओर तेजी से झपटता है. मगरमच्छ का उद्देश्य साफ होता है. शेर को अपना शिकार बनाना. लेकिन जैसे ही वह हमला करता है, शेर जरा भी घबराता नहीं. ना तो वह पीछे हटता है, और ना ही दौड़कर भागता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है, और यही बात लोगों को सबसे ज्यादा हैरान करती है. आमतौर पर शेर जैसे शिकारी भी मगरमच्छ के हमले से सतर्क रहते हैं, लेकिन इस वीडियो में शेर ने न केवल साहस दिखाया बल्कि पूरी स्थिति को बेहद शांत भाव से संभाला. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे ‘शेर की असली ताकत’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘जंगल के राजा की सच्ची पहचान’ कह रहे हैं.
कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ रोमांचित करता है बल्कि यह भी सिखाता है कि असली ताकत सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक साहस में भी होती है. जंगल का यह राजा सिर्फ शिकार करना ही नहीं जानता, बल्कि मुश्किल पलों में कैसे खुद को शांत रखना है ये भी बखूबी जानता है.
ये भी पढ़ें- बेकाबू चीते ने युवक को खींचकर मारा थप्पड़, वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन