/newsnation/media/media_files/2025/05/26/QHxpGil3fAZhQs29gPNR.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो जहां मनोरंजन करते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो दिल दहला देने वाले होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग न केवल हैरान हैं, बल्कि सोच में भी पड़ गए हैं कि आखिर कैसे कोई जंगली जानवर को घर में पाल सकता है.
कहां का है वायरल वीडियो?
यह वायरल वीडियो दुबई का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक कमरे में आराम से बैठे हैं, और उनके साथ मौजूद है एक खतरनाक शिकारी चीता. शुरूआत में सबकुछ सामान्य नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में माहौल पूरी तरह बदल जाता है.
चीता जाता है भड़क
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक चीते के बहुत करीब बैठा है. तभी अचानक चीता भड़क जाता है और युवक को खींचकर मारने लगता है. चीता अपने नुकीले पंजों से उस पर अटैक करता है. युवक डर के मारे तुरंत खड़ा हो जाता है और खुद को बचाने की कोशिश करता है.
वायरल हो रहा है वीडियो
ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं कि इतनी बड़ी और खतरनाक बिल्ली प्रजाति के जानवर को कोई अपने घर में कैसे रख सकता है.
वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने चिंता जताई है. कुछ ने कहा कि जंगली जानवरों की जगह जंगल में ही होती है, उन्हें पालतू बनाना खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं कुछ यूजर्स ने दुबई के अमीरों की शौक वाली संस्कृति पर सवाल उठाए हैं.
गौरतलब है कि दुबई में कई अमीर लोग शेर, बाघ और चीते जैसे जंगली जानवरों को पालने का शौक रखते हैं, लेकिन ऐसे वीडियो यह भी दिखाते हैं कि ये शौक कभी-कभी कितने जानलेवा साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'इंसान को कैसे मारें', 16 साल के बच्चों ने गूगल पर सर्च कर ली जान