'इंसान को कैसे मारें', 16 साल के बच्चों ने गूगल पर सर्च कर ली जान

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानने के बाद आप चौंक जाएंगे. इस घटना सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानने के बाद आप चौंक जाएंगे. इस घटना सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
16 years old kids

कैसे किया हत्या? Photograph: (X)

उत्तर-पश्चिम लंदन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 साल की एक लड़की और 17 साल के एक लड़के ने दो नन्ही बिल्लियों को चाकू, ब्लो टॉर्च और कैंची से काटकर बेरहमी से मार डाला.

Advertisment

इन मासूम जानवरों को एक काले डफेल बैग में भरकर रुइस्लिप के इकेनहैम रोड तक लाया गया था. पुलिस को वहां पर उनके शरीर के टुकड़े मिले, जिन पर रस्सियां बंधी हुई थीं. एक बिल्ली पेड़ से लटकी हुई मिली, जबकि दूसरी को पास में ही फेंक दिया गया था. 

गूगल पर की थी ‘जानवरों और इंसानों को मारने’ की सर्च

कोर्ट को बताया गया कि आरोपी लड़के ने घटना से पहले अपने फोन पर ‘बिल्ली और कुत्तों को कैसे मारें’ और ‘इंसान को कैसे मारें’ जैसी चीजें सर्च की थीं. 

कोर्ट में अपराध कबूल

हाईबरी कॉर्नर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए गए इन दोनों किशोरों ने “संरक्षित जानवरों को अनावश्यक पीड़ा देने और मारने” का अपराध स्वीकार कर लिया. 

कोर्ट को बताया गया कि एक चश्मदीद ने लड़के को जानवरों के लिए इस्तेमाल होने वाला कैरियर लिए देखा था. इसके बाद वह और लड़की मौके से भागते देखे गए. घटनास्थल से चाकू और कैंची भी बरामद हुई.

अन्य दो किशोर भी गिरफ्तार

इस मामले में दो और किशोर—16 साल का एक लड़का और 15 साल की एक लड़की को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें पूछताछ के बाद बिना किसी आरोप के छोड़ दिया गया. 

अभी सजा तय नहीं

कोर्ट ने दोनों आरोपियों को लोकल अथॉरिटी की निगरानी में भेज दिया है, साथ ही उन्हें एक-दूसरे से संपर्क न करने की शर्त रखी गई है.  जज माइकल ओलिवर ने दोनों से कहा, “उम्मीद है कि तुम्हें समझ आ गया होगा कि यह अपराध कितना गंभीर है. मैं किसी भी तरह की सजा से इनकार नहीं कर रहा हूं.” इन किशोरों की सजा पर अगली सुनवाई 23 जून को होगी.

पुलिस ने जताया समुदाय का आभार

मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “यह घटना बेहद पीड़ादायक है. हम स्थानीय लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारी मदद की.”

ये भी पढ़ें- कंबल डालकर ट्रेन में कपल कर रहे थे रोमांस, फिर यात्रियों ने कर दी जमकर पिटाई

Viral News Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
      
Advertisment