/newsnation/media/media_files/2025/05/27/eIXoAtdhA2e8TQHemJZv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (yt)
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो न सिर्फ चौंकाते हैं बल्कि हैरान भी कर देते हैं. खासतौर पर जब बात सांपों की हो, तो डर और जिज्ञासा दोनों ही लोगों के मन में एक साथ घर कर जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है.
सांप करता है अटैक?
इस वायरल वीडियो में एक सांप को बुरी तरह से घायल हालत में देखा जा सकता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सांप पर किसी ने कुदाल से हमला किया है, जिससे उसका सिर कट गया है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सिर कटने के बावजूद सांप अपने जबड़े खोलकर हमला करने की कोशिश करता नजर आता है. इतना ही नहीं, वह फन निकालकर बार-बार आक्रामक मुद्रा में आता है.
आखिर क्यों होता है?
ये दृश्य देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि सिर कटा होने के बावजूद भी कोई जीव इस तरह से प्रतिक्रिया दे सकता है. लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह संभव है. विशेषज्ञों का कहना है कि जब किसी जीव के शरीर को हाल ही में काटा जाता है, तो उसकी मांसपेशियां और नसें कुछ समय तक सक्रिय रहती हैं. खासकर सांप जैसे सरीसृपों में यह प्रतिक्रिया और भी ज्यादा देर तक देखी जा सकती है. इसलिए कटे हुए सिर से भी कुछ देर तक हरकत और प्रतिक्रिया दिखना असामान्य नहीं है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. जहां कुछ लोग इसे प्रकृति का करिश्मा बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे भयावह और अमानवीय बता रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो एक बार फिर यह संदेश देता है कि प्रकृति में हर जीव के पास जीवन की आखिरी सांस तक लड़ने की क्षमता होती है. साथ ही यह भी ज़रूरी है कि हम इन प्राणियों के साथ दया और संवेदना का व्यवहार करें.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! घर में घुस गया इतना बड़ा सांप, नजर पड़ी तो हुआ कुछ ऐसा कांड!