/newsnation/media/media_files/2025/02/28/AiUpJc6LVCArLgXnrHr6.jpg)
दुनिया का सबसे खतरनाक शहर Photograph: (SM)
दुनिया में ऐसे कई देश और शहर हैं जहां आतंकवाद का खतरा लगातार बना रहता है, लेकिन कुछ जगहें खासतौर पर आतंकवादियों का गढ़ मानी जाती हैं. जब हमने आतंकी जगह का जिक्र किया तो आपके मन में पाकिस्तान का नाम जरूर याद आया होगा, लेकिन एक ऐसा शहर है जो पाकिस्तान से भी खतरनाक है, वहां जाने का मतलब है अपनी जान गंवाना. हम बात मोगादिशु, सोमालिया की बात कर रहे हैं. यह शहर न केवल आतंकवाद की चपेट में है, बल्कि इसे दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में से एक माना जाता है, जहां जाना खतरे से खाली नहीं है.
आतंकियों का गढ़ क्यों?
मोगादिशु सोमालिया की राजधानी है, लेकिन यह शहर लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों और गृहयुद्ध से जूझ रहा है. यहां अल-शबाब नामक आतंकवादी संगठन का मजबूत प्रभाव है, जो सोमालिया के बड़े हिस्से को कंट्रोल करता है. यह संगठन शहर में लगातार हमलों को अंजाम देता है.
आए दिन होते हैं आतंकी हमले
बता दें कि मोगादिशु में आए दिन आत्मघाती हमले, बम विस्फोट और आतंकवादी गतिविधियां होती रहती हैं. कई बार सरकारी इमारतों, होटलों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों को निशाना बनाया जाता है.
सोमालिया में कोई मजबूत सरकार नहीं है और अधिकांश क्षेत्र आतंकियों या अलग-अलग सशस्त्र गुटों के कब्जे में हैं. पुलिस और सुरक्षा बल कमजोर हैं, जिससे अपराध और आतंकवाद पर नियंत्रण मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- ब्रिज पर साइकिलिंग का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, गिरते ही मौत तय
विदेशी नागरिकों के लिए शहर है अभिशाप
विदेशी नागरिकों के लिए मोगादिशु सबसे खतरनाक स्थानों में से एक है. यहां अपहरण, फिरौती के लिए बंधक बनाना और हत्याएं आम हैं. कई देशों की सरकारें अपने नागरिकों को यहां जाने से मना करती हैं.मोगादिशु और उसके आसपास के क्षेत्र समुद्री डकैती के लिए भी कुख्यात हैं. यहां से गुजरने वाले जहाजों को अक्सर समुद्री डाकू लूट लेते हैं और उनके क्रू मेंबर्स को बंधक बना लिया जाता है. मोगादिशु दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में से एक है, जहां आतंकवाद, अपराध और अस्थिरता का बोलबाला है. इसे आतंकियों का गढ़ माना जाता है.
ये पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो