/newsnation/media/media_files/2025/01/20/pVOs4K7uShW8dXUsRRvp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर आईआईटियन बाबा छाए हुए हैं. हर जगह उनका इंटरव्यू और वीडियो वायरल है. इसी बी एक और उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वैसे तो आपने बाबा के शुरूआती वीडियो में एक से बढ़कर एक बातें सुनी थी, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजूबर कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
बाबा ने जब खुद को माना विष्णु
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आईआईटियन बाबा यानी अभय सिंह नजर आ रहे हैं. बाबा कहते हैं कि इंसानियत कुछ अलग ही है यार, मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं. मैं महादेव से बात करता हूं, महादेव ने बोला है कि तू विष्णु है. तुम्हें झुठ थोड़े ही बोल रहा हूं. जब प्रूव कर दूंगा तो, सारी शक्तियां ले लूंगा. तब मानोगे तुम लोग. फिर मानने का मतलब नहीं है. तो फिर मैं सुदर्शन से काट दूंगा. अगर सुदर्शन से नहीं कटोगो तो त्रिशूल से काट दूंगा. महादेव हमको दे देंगे. वो आगे क्या कहते हैं, ये पता नहीं चल पाया है.
IIT बाबा अब ख़ुद को शिव-विष्णु का अवतार बता रहे।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) January 19, 2025
यह व्यक्ति समझदार हो सकते हैं ।लेकिन अभी बीमार दिखते हैं।पहले दिन से ही इनकी बात सामान्य नहीं थी ।किसी परेशानी-हताशा में जूझ रहे एक युवक की ।
यहाँ मीडिया-सोशल मीडिया ने उसकी इस “स्थिति “ का ग़लत उपयोग कर लिया।और कल फिर डंप कर देगा pic.twitter.com/FNS6Zbiyiv
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने बाबा के ऊपर सवाल खड़े किए हैं तो कुछ लोगों ने बाबा के मानसिक स्थिति का हवाला दिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बाबा को एक बेहतर न्यूरो डॉक्टर की जरुरत है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में किसी को भी लोग भगवान मान लेते हैं और यही इंसानों की बड़ी भूल होती है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!
आईआईटियन से बने बाबा
बता दें कि बाबा महाकुंभ से स्टार्ट होते ही है, सबसे पहले इनका ही वीडियो सामने आया था, जो लोगों के बीच सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कोई कैसे बॉम्बे आईआईटी को छोड़कर संयासी बन सकता है. यही नहीं बाबा ने कनाडा में 36 लाख रुपये की नौकरी को भी लात मार दी थी.
ये भी पढ़ें- अचानक कुंभ मेले से गायब हुए 'IITian Baba', संत समाज में मची खलबली!