New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/18/JyoBcyb6QMGLniDiGxYe.jpg)
कहां गए आईआईटियन बाबा Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कहां गए आईआईटियन बाबा Photograph: (X)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक अलग पहचान बनाने वाले ‘आईआईटियन बाबा’ अचानक गायब हो गए हैं, जिससे आध्यात्मिक जगत में हड़कंप मच गया है. ऐसे में उनके गायब होने से महाकुंभ और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा से पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को अभय सिंह ने महाकुंभ और जूना अखाड़ा को अचानक छोड़ दिया. इस घटना से न केवल अखाड़े के साधु-संत, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी चिंतित हैं. अभय सिंह के पिता, करण सिंह, जो झज्जर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वकील हैं. उन्हें ढूंढने के लिए उसी रात आश्रम पहुंचे. हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि अभय सिंह पहले ही किसी अज्ञात स्थान के लिए निकल गए हैं. पिछले छह महीनों से अभय सिंह ने अपने परिवार से दूरी बनाए रखी थी. परिवार के सभी प्रयासों के बावजूद वे घर लौटने के लिए तैयार नहीं थे.
अखाड़े के साधुओं ने कहा कि अभय सिंह मीडिया के लगातार संपर्क और उनकी टिप्पणियों पर हो रहे विवादों के कारण मानसिक तनाव से जुझने लगे थे. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस तनाव ने उन्हें नशे का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ इंटरव्यू नशे की हालत में दिए, जिससे उनकी छवि को भी नुकसान हुआ. सूत्रों के अनुसार, जूना अखाड़ा जैसे सख्त परंपराओं का पालन करने वाले अखाड़े में उनके सोशल मीडिया पर बढ़ते प्रभाव और मीडिया के साथ उनकी सक्रियता को लेकर अंदरूनी विवाद पैदा हो गए थे. वरिष्ठ संतों ने इसे अखाड़ा की परंपराओं का उल्लंघन माना.
हरियाणा के मूल निवासी अभय सिंह का सफर अन्य आध्यात्मिक कथाओं से बिल्कुल अलग है. IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद उन्होंने आध्यात्मिकता की ओर रुख किया. महाकुंभ 2025 में उनकी अनोखी कहानी ने लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें ‘IITian बाबा’ का टैग मिला.
जूना अखाड़ा, जो कि हिंदू संतों के सबसे बड़े और प्रभावशाली समूहों में से एक है, उन्होंने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. अखाड़े के संतों का कहना है कि अभय सिंह का गायब होना बेहद असामान्य है और उनकी सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं. वहीं, उनके परिवार ने भी अपील की है कि अभय सिंह जल्द से जल्द संपर्क में आएं. अभय सिंह का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण उनके अनुयायी और मीडिया भी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हनुमान चालीसा बजते ही बच्चे की सामने आई प्यारी हरकत, देख लोगों ने कहा- बजरंग बली से सीधा कनेक्शन