/newsnation/media/media_files/2025/01/18/SPaDZ2mMhbugUO3wmQ7U.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद ही आपको विश्वास होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गर्भवती महिला कुछ ऐसा दिखाती है, जो वाकई में देख लोगों के होश उड़ रहे हैं. गर्भवती महिला का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
हनुमान चालिस प्ले होते ही बच्चे की हरकत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला हिंदी गाना बजाती है और अपने पेट के पास ले जाती है. इसके बाद वो अपने फोन में हनुमान चालिसा प्ले करती है और अपने पेट के पास ले जाती है. वो वीडियो के जरिए दिखाती है कि जब हिंदी गाना बज रहा है तो बच्चा पेट के अंदर से रिएक्ट नहीं कर रहा है लेकिन जैसे ही हनुमान चालिसा बजता है, बच्चा पेट के अंदर से लात मारने लगता है. ये महिला अपने पेट पर कैमरा कर दिखाने की कोशिश करती है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो अपने आप में प्यारा है.
ये भी पढ़ें- "अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो..." जब युवती ने अपने मां-बाप के खिलाफ छेड़ दी जंग
हर किसी ने जताई हैरानी
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आपके बच्चे पर सीधा हनुमान जी का आशीवार्द है. एक यूजर ने लिखा कि ये बेहतर संस्कार का नतीजा है, आपने बच्चे के साथ ऐसी भजन-कीर्तन करते रही, इसका काफी शानदार असर होगा.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई गजब, इस वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है, बच्चे पर सीधे हनुमान जी कृपा है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बच्ची काफी प्यारी होगी, देखना दीदी, हनुमान जी से सीधे इसका कनेक्शन है.
ये भी पढ़ें- संगम में डुबकी लगाते हुए असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो, AI का कमाल या हकीकत?