/newsnation/media/media_files/2025/01/17/r8p9kNJX456tquJo071i.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चकित हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विदेशी महिला अपने बच्चों के साथ नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जब बच्चों ने गाए भगवान राम का भजन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला अपने बच्चों के साथ भारत के किसी राज्यों के गलियों में घूम रही होती है. इस दौरान गली में एक परिवार से महिला की बात होने लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बच्चे रामजी का भजन आ गा रहे होते हैं. आप समझ सकते हैं कि दोनों विदेशी होने के बावजूद भी हिंदी भजन गा पा रहे हैं.
इसे देख हम अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चों की मां का भारत से अनोखा रिश्ता होगा, तभी सनातक की छाप देखने को मिल रही है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये यूपी के मथूरा का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए लोकेशन की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि ये विदेशी परिवार पोलैंड से है.
A little boy from Poland sang!
— 𝑺𝒂𝒏𝒅𝒉𝒚𝒂'𝒗 (@Sunset_QueeN__) January 16, 2025
'Mere Ghar Shri Ram Aaye Hain' pic.twitter.com/geQbKB7vCN
ये भी पढ़ें- IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सनातन से लोग तेजी से कनेक्ट कर रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि एक समय आएगा, कि फिर से लोग सनातन को अपनाएंगे. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये देख दिल खुश हुआ है, कैसे लोग हिंदू धर्म को मान रहे हैं. वीडियो पर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है.
ये भी पढ़ें- लड़की के हाथ पर बैठकर बंदर पीने लगा ड्रिंक, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन!