/newsnation/media/media_files/2025/04/09/WecMpYlPCUiXWxgdrOhb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक मजेदार और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी इंसानों की तरह अपने शरीर की खुजली मिटाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग न केवल हैरान हैं, बल्कि खूब हंसी भी आ रही है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी की शरीर में खुजली हो रही है और वह अपने हिसाब से एक लोहे की स्टिक का इस्तेमाल करके अपनी शरीर को खुजा रहा है. जैसे इंसान कभी दीवार के कोने या किसी खुरदुरी चीज से पीठ खुजाते हैं, उसी तरह हाथी ने भी बिल्कुल सही कोण बनाकर शरीर को खुजाया है.
हाथी कर देता है हैरान
वीडियो में हाथी का यह अंदाज लोगों को बेहद फनी लग रहा है. वह पहले अपनी पीठ खुजाता है, फिर पैर, फिर पेट के पास का हिस्सा—जहां-जहां उसे खुजली महसूस हो रही है, वह बेहद चतुराई से उसे दूर करता है. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प बात यह है कि हाथी का हाव-भाव और हरकतें एकदम इंसानों जैसी लगती हैं.
ये भी पढ़ें-"पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “भाई साब, हाथी नहीं इंसानी आत्मा है!” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, “लगता है हाथी को भी गर्मी लग गई है, खुजली का जोरदार इलाज खोज लिया है.” इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. कई सोशल मीडिया पेजों ने इसे फनी एनिमल मोमेंट्स की लिस्ट में भी डाल दिया है.
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जानवर भी भावनात्मक और व्यवहारिक रूप से इंसानों के काफी करीब होते हैं. साथ ही, यह मजेदार वीडियो गर्मी के मौसम में आने वाली खुजली और उस पर होने वाली रिएक्शन का प्यारा उदाहरण भी बन गया है.
ये भी पढ़ें- 'मेरे पेट में सांप है', बच्ची के दावे से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, सामने आया ये वीडियो