/newsnation/media/media_files/2025/04/11/NnkhkNO5RGRpGfeR3vuE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
भारत में ट्रेन यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाएं अब केवल भारतीय यात्रियों को ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी चौंका रही हैं. हाल ही में ब्रिटेन के एक यूट्यूबर जॉर्ज बकले ने ऐसा अनुभव शेयर किया जिसने हजारों लोगों का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने बाद लोगों ने जॉर्ज को खूब सारा प्यार भी दिया.
जब कोच में जोमाटो से खाना
बता दें कि जॉर्ज वाराणसी की यात्रा पर थे और ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हुआ. यहां उन्होंने ऑनलाइन एक फूड डिलीवरी ऐप से दो घंटे पहले ऑर्डर किया था. स्टेशन पर महज 5 मिनट रुकने के दौरान उन्हें उनका ऑर्डर उनके कोच में मिल गया.
यूट्यूबर को नहीं हुआ यकीन
जॉर्ज ने इस पूरे अनुभव का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें वह कहते हैं, “मुझे ट्रेन में खाना डिलीवर हो रहा है, अगर विश्वास नहीं हो रहा तो देखिए.” वीडियो में वह कोच के दरवाजे के पास खड़े होकर अपने ऑर्डर का इंतजार करते नजर आते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने सैंडविच और मिल्कशेक मंगवाया था. डिलीवरी एजेंट ने समय पर आकर उन्हें खाना सौंपा और एक सेल्फी ली.
ये भी पढ़ें- दीवार पर बनी भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फैलाते दिखे लोग, सामने आया वीडियो
अगली बार हम भी करेंगे ऑर्डर
यूट्यूबर ने भारतीय सहयात्री के साथ AC फर्स्ट क्लास में बैठकर अपने खाने का आनंद लिया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “UK को इससे ज़रूर कुछ सीखना चाहिए.” उन्होंने उस भारतीय व्यक्ति का आभार भी जताया जिसने उन्हें ऑर्डर करने में मदद की. इस वीडियो के बाद लोग भारतीय रेलवे और डिजिटल सेवा की तारीफ करते नहीं थक रहे. यह अनुभव सोशल मीडिया पर कई यात्रियों के लिए जानकारी का स्रोत भी बन गया, जिसके बाद यूजर्स ने कहा कि अगली बार हम भी कुछ ऑर्डर करेंगे.
कुछ यूजर्स ने कहा कि भाई आपको जनरल मे ट्रेवल करना चाहिए था, अंदाजा मिल जाता है कि भारतीय रेलवे कैसी सर्विस देती है. एक यूजर ने लिखा कि आपने फर्स्ट क्लास में यात्रा किया है ना, इसलिए आपका अनुभव शानदार रहा होगा.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बनाया ऐसा गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us