भोजपुरी सिंगर ने सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बनाया ऐसा गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है, इस गाने के बोल सुनकर आपको मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की याद आ जाएगी. यह गाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है, इस गाने के बोल सुनकर आपको मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की याद आ जाएगी. यह गाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
drum me raja

सौरभ हत्याकांड Photograph: (X)

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं, लेकिन इस बार मामला एक भोजपुरी गाने को लेकर चर्चा में आ गया है. एक गाना जिसका टाइटल है “ड्रम में राजा”, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कारण ये है कि इसके बोल और विजुअल्स दोनों ही हाल ही में सामने आए. इस वीभत्स हत्याकांड से मिलते-जुलते हैं. इस गाने को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे कि क्या भोजपुरी इंडस्ट्री के अंदर अब इंसानियत मर गई है? 

Advertisment

घटना के आधार पर बनाया गाना

गाने के बोल में साफ कहा गया है कि अगर कोई मर्द औरत को नापसंद आ जाए, तो उसे ड्रम में भर दिया जाए. चौंकाने वाली बात ये है कि मेरठ केस में आरोपी महिला मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शव को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में छिपा दिया था.

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में कथा स्थल पहुंचे कथावाचक अभिनव अरोड़ा, बाउंसरों के साथ एंट्री का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

ड्रम में बंधे दिखे आर्टिस्ट

इतना ही नहीं, गाने में नीले ड्रम का इस्तेमाल बैकग्राउंड डांसर्स द्वारा लगातार किया गया है. डांसर्स को हाथ और मुंह बांधे हुए ड्रम में खड़े दिखाया गया है, जो कि इस केस की भयावहता की याद दिलाता है. सोशल मीडिया पर लोग इसे बेहद असंवेदनशील और घटिया करार दे रहे हैं. वहीं, यूजर्स सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूज़र ने लिखा, “कभी बिहार को सभ्यता का गढ़ माना जाता था, आज कुछ लोग उसी जमीन पर इस तरह की बेहूदगी कर रहे हैं.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “ट्रेंडिंग मुद्दों पर गाने बनाना आम बात है, लेकिन हत्या जैसे अपराधों का इस तरह मज़ाक उड़ाना बेहद निंदनीय है.” एक यूजर ने लिखा, "ये दिखाता है कि भोजपुरी गानों का स्तर कितना गिर चुका है" यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि मनोरंजन की आड़ में किस हद तक संवेदनहीनता दिखाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- शिकारी तेंदुआ पर कुत्ते ने कर दिया आत्मघाती हमला, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर

Viral News Bhojpuri saurabh murder case Meerut Saurabh murder case
      
Advertisment