/newsnation/media/media_files/2025/07/21/elephant-video-2025-07-21-15-12-46.jpg)
झील में फंस गया हाथी का बच्चा तो बचाने के लिए दौड़ पड़ा पूरा झुंड Photograph: (X (Twitter))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Elephant Video: हाथियों को धरती का सबसे समझदार जानवर माना जाता है. जो इंसानों की तरह ही व्यवहार करते हैं और अपने परिवार से बेहद लगाव रखते हैं. उन्हें अपने बच्चों के भी बहुत लगाव होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
झील में फंस गया हाथी का बच्चा तो बचाने के लिए दौड़ पड़ा पूरा झुंड Photograph: (X (Twitter))
Elephant Video: हाथी धरती के सबसे विशालकाय जानवरों में शामिल है. जिन्हें अन्य जानकारी की तुलना में काफी समझदार माना जाता है. हाथी भी इंसानों की तरह ही पूरे परिवार के साथ झुंड में रहना पसंद करते हैं. जब भी झुंड के किसी सदस्य पर परेशानी आती है तो हाथी तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते हैं. हाथियों को अपने बच्चों से भी बेहद लगाव होता है और उनकी सुरक्षा हाथियों की पहली प्राथमिकता होती है.
अपने बच्चों को शिकारियों और जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए हाथी उन्हें झुंड के बीच में रखते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा में कोई चूक ना हो, लेकिन कई बार नन्हे हाथी झुंड से निकलकर दूसरी ओर चले जाते हैं और कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसे में बच्चे को बचाने के लिए पूरा झुंड एक जुट हो जाता है जैसे इंसानों एक दूसरे की मदद के लिए पहुंच जाते हैं.
सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी का एक बच्चा झील में गिर जाता है लेकिन वह झील से बाहर नहीं निकल पाता. उसके बाद पूरा झुंड नन्हे गजराज को बचाने के लिए दौड़ पड़ता है. उसके बाद क्या होता है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
The moment a baby elephant falls into the water… and the whole herd goes into rescue mode. Unreal. pic.twitter.com/J6CSsS6qWY
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 18, 2025
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड किसी जंगल में झील के किनारे घूम रहा है झील के पास एक हाथी नन्हे बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करता दिख रहा है.
ऐसा लगता है कि नन्हा गजरात मस्ती करते हुए पानी में गिर गया, लेकिन वह तमाम कोशिश करने के बाद भी झील से बाहर नहीं निकल पा रहा. एक हाथी उसे अपनी सूंड़ से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है, तभी दूसरे हाथियों की नजर भी उनपर पड़ जाती है, फिर क्या था पूरा झुंड नन्हे गजराज को बचाने के लिए पहुंच गया. कुछ ही सेकंड में सभी ने मिलकर सूंड़ से छोटे हाथी को बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें: कैसे काटने के बाद जहर छोड़ता है सांप, वायरल वीडियो देख समझ जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: कोबरा और कच्छुए की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल, फिर सामने आया एक बड़ा ट्विस्ट