कोबरा और कच्छुए की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल, फिर सामने आया एक बड़ा ट्विस्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कच्छुआ और सांप कैसे भिड़ जाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कच्छुआ और सांप कैसे भिड़ जाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
snake and turtle fight video

कोबरा और कच्छुआ के बीच भिड़ंत Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा एक कच्छुए पर हमला कर देता है.

Advertisment

वीडियो में कोबरा की चालाकी और तेजी को देखकर लोग दंग रह जाते हैं. वहीं, कच्छुआ भी जवाब देने में पीछे नहीं रहता और एक पल के लिए वह कोबरा पर हमला कर देता है. यह दृश्य वाकई में हैरान कर देने वाला है.

कच्छुए और सांप में होती है जबरदस्त भिड़ंत

वीडियो की शुरुआत में कोबरा कच्छुए के पास रेंगता हुआ आता है और फिर अचानक उस पर हमला बोल देता है. उसका अंदाज बेहद खतरनाक होता है. कच्छुआ पहले तो खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह देखता है कि कोबरा पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा, तो वह पलटवार करता है. कुछ सेकेंड के लिए दोनों के बीच टक्कर इतनी तेज हो जाती है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को असली मानकर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ लोग कहने लगे कि यह प्रकृति का अद्भुत नजारा है, तो कई लोगों ने लिखा कि ये तो नेशनल जियोग्राफिक वाले भी नहीं दिखा पाए. लेकिन इस वीडियो को लेकर एक अहम सच्चाई है, जो कई लोग नहीं जानते है.

ये भी पढ़ें-तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल

एआई से बनाया गया है ये वीडियो

दरअसल, यह वीडियो पूरी तरह से एआई की मदद से बनाया गया है. इसमें एनिमेशन और डिजिटल ग्राफिक्स की मदद से कोबरा और कच्छुए की लड़ाई को दिखाया है. असल जिंदगी में ऐसा टकराव होना काफी असंभव है, क्योंकि कोबरा आमतौर पर कच्छुए को शिकार नहीं बनाता और न ही कच्छुआ इतनी आक्रामक प्रतिक्रिया देता है.

यह भी पढ़ें - भूखा सांप इस जानवर जिंदा निगल गया, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें- पोछा मारना है जान नहीं देना", महिला ने बालकनी से बाहर निकलकर किया ये काम, वायरल वीडियो

Sanp Ka Video Viral cobra video cobra video viral king cobra video cobra video Cobra Ka Video Cobra Ka Video Viral Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment