/newsnation/media/media_files/2025/07/19/viral-mopped-video-on-social-media-2025-07-19-17-34-21.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि कोई इंसान अपनी जान को इतनी बड़ी लापरवाही में कैसे डाल सकता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऊंची इमारत की बालकनी से बाहर लटक कर सफाई करती नजर आ रही है.
महिला ने सोचने पर किया मजबूर
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऊंची बिल्डिंग की बालकनी से आधे से ज्यादा बाहर निकली हुई है और जमीन से कई मंजिल ऊपर बालकनी से बाहर निकलकर पोछा मार रही है. उसका तरीका न केवल हैरान कर देने वाला है, बल्कि जानलेवा भी है. वह जिस अंदाज में बालकनी की बाहरी दीवार पर टिकी हुई है, उससे साफ है कि जरा सी चूक उसकी जान ले सकती थी.
किनारे पर आकर आराम से पोछा मारती है
महिला ना तो किसी सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल कर रही है, और ना ही उसने खुद को किसी तरह से बांध रखा है. बस हाथ में कपड़ा लिए वो आराम से पोछा मारती दिख रही है, जैसे कि ये कोई आम बात हो. वीडियो में नीचे की गहराई साफ दिखती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी ऊंचाई पर है.
वीडियो देख लोगों ने हैरानी जताई
यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसे लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. वीडियो पर लोग हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि साफ-सफाई जरूरी है, लेकिन जान से ज्यादा नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा किऐसे कामों के लिए प्रोफेशनल्स होते हैं, अपनी जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं. वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि स्वच्छता अभियान का ऐसा खतरनाक रूप कभी नहीं देखा था.
यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या सफाई की जिम्मेदारी इतनी भारी हो सकती है कि कोई अपनी जान दांव पर लगा दे?
यह भी पढ़ें - भूखा सांप इस जानवर जिंदा निगल गया, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल