कैसे काटने के बाद जहर छोड़ता है सांप, वायरल वीडियो देख समझ जाएंगे आप

आखिर सांप काटता है तो किस  तरह अपना जहर छोड़ता है और कैसे ये शरीर में फैलने लगता है. क्या आपने कभी देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिए सांप कैसे अपना जहर शिकार पर छोड़ रहा है.

आखिर सांप काटता है तो किस  तरह अपना जहर छोड़ता है और कैसे ये शरीर में फैलने लगता है. क्या आपने कभी देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिए सांप कैसे अपना जहर शिकार पर छोड़ रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
How to a snake releases poison Video Viral

सांप को दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में गीना जाता है. वैसे तो आपने कई बार सांप देखा होगा या फिर सांप से जुड़े किस्से सुने होंगे. ये भी जानते होंगे कि इसके डसने के बाद इसका जहर तेजी से शरीर में फैलने लगता है. क्या आपको पता है कि आखिर सांप काटता है तो किस  तरह अपना जहर छोड़ता है और कैसे ये शरीर में फैलने लगता है. शायद नहीं...लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर किस तरह सांप अपना जहर छोड़ता है. 

Advertisment

तो ऐसे अपना जहर छोड़ता है सांप

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों डर लगने लगता है. ये डर कई बार मौत का कारण भी बन जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐस सांप के जहर छोड़ने का तरीका देखने को मिला है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पहले सांप अपने शिकार पर पहले हमला करता है. इस हमले के दौरान वह एक निश्चित जगह को जोर से पकड़ लेता है और फिर इस अपने दांतनुमा डंक को गढ़ाने लगता है. जैसे ही उसे यकीन हो जाता है कि उसकी पकड़ मजबूत है तो वह तुरंत अपना जहर शिकार पर छोड़ना शुरू कर देता है. इस जहर को वो अलग-अलग हिस्से में छोड़ता है. 

चप्पल को समझ बैठता है शिकार

पहले थोड़ा जहर छोड़ता है और कुछ पल बाद वह दोबारा अपना जहर छोड़ता है. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स चप्पल के जरिए इस सांप को गुस्सा दिलाता है. जब सांप को लगता है कि कोई उसका शिकार करना चाह रहा है तो सांप सीधे उस चप्पल पर हमला बोल देता है.  ये सांप चप्पल के एक हिस्से को पकड़ लेता है और उस पर दो बार में अपना जहर छोड़ता है.  

किसने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल @AhiranSumanbhai से साझा किया गया है. वीडियो पर अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं लोगों ने इस घटना को भी धर्म से जोड़ते हुए. कमेंट में हर-हर महादेव लिखा है. दरअसल सावन के महीने में सांपों की विशेष पूजा की जाती है. इसी महीने में नागपंचमी का त्योहार भी पड़ता है. लिहाजा लोगों के लिए सांप के दर्शन करना ही आस्था का विषय माना जाता है. 

य़हां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - जब जंगल के राजा को हाथी ने बीच सड़क पर पटक-पटक कर मारा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video snake video viral viral news in hindi snake video viral today How to a snake releases poison
      
Advertisment