/newsnation/media/media_files/2025/03/01/syuthO4Yigvc7E14RHbR.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में गुरुवार शाम से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर बर्फ पिघलने लगी है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. अगर आप मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल मनाली जाने का प्लान ड्रॉप कर दीजिए.
मनाली में भारी तबाही
सोशल मीडिया पर मनाली की मौजूदा स्थिति को दिखाने वाले कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में सड़कों पर पिघली हुई बर्फ और पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. कुछ स्थानों पर हालात इतने खराब हैं कि सड़कें किसी तालाब जैसी दिख रही हैं और गाड़ियां पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही हैं.
हमने आपके साथ कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि मनाली की सड़कों पर कैसे गाड़ियां तेजी बह रही हैं.वहीं, मनाली के आसपास के पर्यटन स्थलों की बात करें तो यहां भूस्खलन हुआ है और कई हिस्से पानी में बह गए हैं. अगर बात करें कुल्लू की तो कुल्लू में हालात काफी दयनीय हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर
कई इलाके बन गए हैं तालाब
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बर्फबारी के बाद जलभराव से हालात और बिगड़ गए हैं. यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह डूब गई हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक स्थिति को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोग परेशान हैं.अगर जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.
ये पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो