/newsnation/media/media_files/2025/06/30/vulture-viral-video-2025-06-30-19-50-54.jpg)
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले दृश्य सामने आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो जंगल की जिंदगी का ऐसा पहलू दिखाता है, जो अब तक शायद ही किसी ने देखा हो. वीडियो में एक विशालकाय अंडे और एक चालाक गिद्ध का मुकाबला दिखाई देता है लेकिन यह कोई सामान्य मुठभेड़ नहीं है.
अंडे को फोड़ने की कोशिश करता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गिद्ध जंगल के बीचों-बीच एक बेहद बड़े अंडे के पास पहुंचता है. पहले तो वह अपनी चोंच से अंडे को फोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब सफल नहीं होता तो वह एक बड़ा पत्थर उठाकर अंडे पर मारता है. यह दृश्य चौंकाने वाला है, क्योंकि पक्षियों में इस तरह की “टूल यूज़” यानी उपकरणों का इस्तेमाल बहुत कम ही देखा जाता है.
आखिर में तोड़ देता है अंडा
गिद्ध लगातार कई बार पत्थर से अंडे को मारता है, और आखिरकार वह उसे तोड़ने में कामयाब हो जाता है. अंडा फूटते ही वह उसके अंदर मौजूद सामग्री को खाने लगता है. वीडियो में यह साफ नहीं हो पाता कि यह अंडा किस जीव का था, लेकिन उसके आकार को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि यह किसी बड़े जीव शायद शुतुरमुर्ग या किसी विलुप्तप्राय प्रजाति का अंडा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- उड़ने से पहले ही आपस में टकाराए दो हेलिकॉप्टर, देखते ही देखते ही उड़ गए परखच्चे
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प रही हैं. कुछ लोग गिद्ध की चालाकी और तकनीक से हैरान हैं, तो कुछ को यह जानने में दिलचस्पी है कि आखिर इतना बड़ा अंडा जंगल में कहां से आया. जानकारों के अनुसार, कुछ पक्षी जैसे गिद्ध या कौवे कभी-कभी भोजन पाने के लिए पत्थरों का उपयोग करते हैं, लेकिन ऐसा दृश्य बहुत ही दुर्लभ होता है.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो