/newsnation/media/media_files/2025/06/30/helicopter-crash-2025-06-30-17-00-20.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो हेलिकॉप्टरों की टक्कर का दिल दहला देने वाला दृश्य देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आता है कि एक खुले मैदान में दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरने की तैयारी में हैं. एक हेलिकॉप्टर पहले उड़ान भरता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह दूसरे हेलिकॉप्टर के बेहद करीब पहुंच जाता है और अचानक उससे टकरा जाता है.
कुछ ही सेकेंड में खत्म हो जाता है हेलिकॉप्टर
टक्कर इतनी भीषण होती है कि दोनों हेलिकॉप्टर कुछ ही सेकेंड में क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक हेलिकॉप्टर टकराते ही बुरी तरह टूटने लगता है और उसके टुकड़े मैदान में गिरने लगते हैं. यह मंजर इतना खौफनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
हालांकि, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई तरह के दावे भी सामने आने लगे हैं. कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि कई साल पुराना है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि यह घटना भारत की नहीं है, बल्कि किसी विदेशी देश की है.
फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, और ना ही यह साफ हुआ है कि हादसे में कोई घायल या मृत हुआ या नहीं. लेकिन वीडियो की भयावहता को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि यह एक बड़ी चूक का नतीजा लगती है. कुछ यूज़र्स ने वीडियो को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं पायलट ट्रेनिंग या ग्राउंड कोऑर्डिनेशन की गंभीर कमी को दर्शाती हैं.