भोजपुरी गाने पर विराट कोहली का डांस वायरल, क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं. विराट के डांस को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Virat Kohli's dance on Bhojpuri song goes viral,

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट मैदान में भोजपुरी गाने पर मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में भोजपुरी गाना बजता है और विराट फील्डिंग के दौरान थिरकने लगते हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisment

क्या सच में विराट कोहली ने भोजपुरी गाने पर किया डांस? 

हालांकि वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स का दावा है कि यह एडिटेड है. बताया जा रहा है कि यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुआ था, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. यूजर्स का कहना है कि इस मैच के दौरान ऐसा कोई भोजपुरी गाना नहीं बजा था. यानी यूजर्स के मुताबिक, वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक बदल दिया गया है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि विराट भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने उनके डांस की तारीफ की है. 

विराट अक्सर करते हैं मस्ती

लेकिन यह भी सच है कि विराट कोहली मैदान में मस्ती करने और डांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इससे पहले भी वे कई बार बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर थिरकते नजर आ चुके हैं. चाहे ड्रेसिंग रूम हो या मैदान, विराट का ये चुलबुला अंदाज फैंस को हमेशा पसंद आता है. अपने फैंस को अपने मस्ती भरे अंदाज से विराट प्रभावित करते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के ये 3 खिलाड़ी साबित हो रहे हैं मैच विनर, हर मुकाबले में करते हैं शानदार प्रदर्शन

विराट हैं मस्तमौला इंसान

भले ही वीडियो एडिटेड हो, लेकिन विराट कोहली का जोश और मैदान पर उनका बिंदास अंदाज एक बार फिर फैंस के दिल को छू गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने दिखा दिया कि लोग विराट को सिर्फ उनकी बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि उनके मस्तमौला अंदाज़ के लिए भी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी नहीं, इन 3 खिलाड़ियों के चलते CSK को बार-बार मिल रही है हार, आंकड़े दे रहे हैं इसका सबूत

Viral Video viral kohli ipl IPL 2025 csk rcb
      
Advertisment