New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/10/YpVraDZmK74FO5ocoLf6.png)
tall girl katie
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
tall girl katie
Viral Video tall girl katie: आमतौर से महिलाओं की हाइट छोटी ही होती है और उसी के हिसाब से मार्केट में उनकी जरूरत का सामान मिलता है. लेकिन यदि महिला की हाइट आम पुरुष की हाइट से भी ज्यादा हो तो फिर लंबाई कितनी बड़ी परेशानी का कारण बनती है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
दरअसल, ब्रिटेन की कैटी नाम की महिला ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट सिर्फ इसलिए बना दिया कि उसे जिंदगी में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 6 फीट 7 इंच लंबी इस महिला ने जो वीडियो बनाया, उसमें वह कपड़े खरीदने से लेकर जूते और ब्रा से लेकर अन्य लिंगरीज खरीदने में कितनी प्रॉब्लम होती है, उसके बारे में शानदार तरीके से वीडियो बनाया गया है.
इतना ही नहीं, कैटी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करके दिखाया कि हाइट के कारण कितनी परेशानी होती है. जब वह कैब में बैठती है तो उनके लिए वह काफी तंग जगह होती है. बार-बार झुकने की वजह से पीठ और गर्दन में दर्द होना तो आम बात है. किचन में जाने में भी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा वालों की हुई चांदी, 10 लाख बीमा और बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपए
सबसे बड़ी परेशानी तो कैटी को फोटो खिंचाने में होती है.उनके साथ की लड़कियों की हाइट छोटी होती है तो फोटो में बैलेंस ही नहीं रह पाता है. कैटी को फ्लर्ट या दोस्ती तो सभी करना चाहते हैं लेकिन जब बात शादी या लंबे रिश्ते की आती है तो उसके पार्टनर इधर-उधर भागकर किनारा कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, बेटे की प्री वैडिंग फंक्शन के लिए सज गया उदयपुर
इन्हीं सब परेशानियों को दिखाने के लिए कैटी ने एक इंस्टाग्राम पर एक @tallgirlkatie का पेज ही बना दिया. इस पेज पर वह बेबाक तरीके से हर सच को लिखती हैं. लिखने का तरीका भी बड़ा मजेदार होता है.
ये भी पढ़ें:LIC की ये स्कीम बना देगी मालामाल, एक झटके में मिलेंगे 40 हजार रुपए