LIC की ये स्कीम बना देगी मालामाल, स्टूडेंट्स को सालाना मिलेंगे 40 हजार रुपए

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ इसे संवारने में भी मदद कर रहा है. एक खास योजना शुरू की गई है. जिसके तहत आपको मिलेंगे 40000 रुपए.

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ इसे संवारने में भी मदद कर रहा है. एक खास योजना शुरू की गई है. जिसके तहत आपको मिलेंगे 40000 रुपए.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
LIC Golden Jublee Scholarship Scheme 2024

LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लाती हैं. इन योजनाओं के जरिए लोग न सिर्फ अपना भविष्य सुरक्षित करते हैं बल्कि अपने सपनों को पूरा करने में भी मदद मिलती है. इन योजनाओं के जरिए लोग अच्छी खासी कमाई भी करते हैं. अब स्टूडेंट्स के लिए एलआईएसी एक खास योजना लाई है. ये है एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम. इस मकसद स्टूडेंट्स को प्रेरित करना है जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं लेकिन वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. 

क्या है स्टूडेंट्स के लिए LIC की योजना

Advertisment

एलआईसी की ओर से स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है.  इसे गोल्ड जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2024 नाम दिया गया है.  इस कार्यक्रम के तहत, प्रतिभावान स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए जाएंगे.  हाल में इसको लेकर अहम जानकारियां भी एलआईसी की ओर से साझा की गई हैं. 

यह भी पढ़ें - भरभराकर गिरे सोने के दाम, सिर्फ 44 हजार में खरीद लो 10 ग्राम

LIC की तरफ से जारी नोटिस में योग्य उम्मीदवारों, आवेदन की अंतिम तिथि और अतिरिक्त विवरण के बारे में अपडेट किया गया है.  

क्या है योजना से जुड़ने के लिए जरूरी बातें

गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2024 से जुड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो वर्ष 2021-22, 2022-23 या 2023-24 के दौरान 10वीं कक्षा/इंटरमीडिएट/डिप्लोमा या इसी तरह की शिक्षा पूरी करने वाले व्यक्ति इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. 

इन स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने चाहिए.  स्टूडेंट्स इस योजना के तहत अपना आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं. योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो गई है जबकि 22 दिसंबर इसकी अंतिम तिथि है. 

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

  1. एलआईसी की इस योजना के तहत 40000 रुपए प्रति वर्ष (चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए) पाठ्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे. यानी करीब 3500 रुपए प्रति माह निश्चित धनराशि अलग-अलग हिस्सों में जमा की जाएगी. इसे रु.12000/-, रु.12000/- और रु.16000/- की अलग-अलग किस्तों में भी जमा किया जा सकता है. 
  2. इसके अलावा 30000 रुपए भी दिए जाएंगे. ये राशि कोर्स के दौरान तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी (रु. 9000/-, रु. 9000/- और रु. 12000/-). 
  3. 20,000 प्रति वर्ष (डिप्लोमा या आईटीआई के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने के लिए) पाठ्यक्रम के दौरान, यह धनराशि वर्ष में तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी (रु. 9000/-, रु. 9000/- और रु. 12000/-)
  4.  ₹15,000 प्रति वर्ष (10+2 शिक्षा प्राप्त करने के लिए) दिए जा रहे हैं. इन्हें आप  तीन अलग-अलग किस्तों में (रु.4500/-, रु.4500/- और रु.6000/-)प्राप्त कर सकेंगे. 

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण, बैंक खाता और आपकी तस्वीर के साथ मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां पर संबंधित सेक्शन में आपको सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी. 

utility trending utility news lic Latest Utility News latest utility news today Best LIC Scheme Lic Scheme lic scheme for child scholarship LIC News utility latest news Google Scholarships Latest Utility utility breking news LIC Scheme News
Advertisment