ऑटो रिक्शा वालों की हुई चांदी, 10 लाख बीमा और बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपए

किसानों, महिलाओं के बाद अब सरकार ने ऑटो चालकों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. इसके तहत अब ऑटो वालों का न सिर्फ 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस होगा बल्कि 1 लाख रुपए उनकी बेटी की शादी के दौरान भी दिए जाएंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Auto Driver Insurance in Delhi

Government Scheme: सरकार की ओर से वक्त-वक्त पर आम जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं का मकसद लोगों के आर्थिक स्तर को बेहतर बनाना है. इसी कड़ी में अब सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जाएगा. इसके तहत ऑटो रिक्शा चालकों की चांदी होने वाली है. क्योंकि सरकार की ओर से उन्हें 10 लाख रुपए का बीमा और बेटी की शादी पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. जी हां ये वादा है दिल्ली की आम आदमी पार्टी का. 

Advertisment

किन ऑटो चालकों को मिलेगा फायदा

सरकार की इस योजना का लाभ दिल्ली के ऑटो चालकों को ही मिलेगा. जल्द ही ये योजना जमीनी स्तर पर शुरू कर दी जाएगी. इसके तहत ऑटो चालकों की सुध ली जा रही है.

यह भी पढ़ें - Big News: पिता की संपत्ति में खत्म हुआ बेटियों का हक! जानें क्या है नया कानून

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 दिसंबर को इस अहम योजना को लेकर ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों का अब इंश्योरेंस किया जाएगा. इनके लिए 10 लाख रुपए का बीमा होगा. जबकि बेटियों की शादी के दौरान उन्हें सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाएगी. 

ऑटो वालों को ये सुविधाएं भी दी जाएंगी 

इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों को वर्दी के लिए भी सरकार की ओर से वर्ष में दो बार 2500 रुपए की मदद की जाएगी. इसके साथ-साथ ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग का खर्च भी आम आदमी पार्टी ही उठाएगी. 

यह भी पढ़ें - Good News: किसानों के खाते 1 लाख रुपए जमा करेगी सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस ऐलान से पहले ऑटो चालक के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने न सिर्फ ऑटो चालक से बातचीत की बल्कि उसके घर खाना भी खाया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं. 

AAP कर चुकी 31 उम्मीदवारों का ऐलान

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पार्टी अब अपने 31 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. खास बात यह है कि इस बार मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उन्हें जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - भरभराकर गिरे सोने के दाम, सिर्फ 44 हजार में खरीद लो 10 ग्राम

auto drivers in delhi Delhi News Government Scheme for Auto Drivers arvind kejriwal Insurance for Auto Drivers AAP
      
Advertisment