/newsnation/media/media_files/2026/01/11/viral-video-photograph-x-2026-01-11-13-47-05.jpg)
Viral Video Photograph (x)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओडिशा के क्योंझर जिले का एक विशाल हाथी फुटबॉल खेलते लड़कों के बीच मैदान में शामिल होता दिख रहा है.
गजराज ने लिया खेल में हिस्सा
खुला मैदान और फुटबॉल खेलते लड़कों को देख हाथी खुद को रोक नहीं पाया. वह खेल में शामिल हो गया और कई जोरदार किक मारकर गेंद को हवा में उछालता रहा. वीडियो में सबसे हैरानी की बात यह है कि हाथी ने लड़कों को चोट नहीं पहुंचाई और पूरी मस्ती में उनके साथ खेला.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर @manas_muduli ने शेयर किया. कैप्शन में बताया गया कि यह वीडियो ओडिशा के क्योंझर जिले का है.कैप्शन में लिखा गया "जब फुटबॉल का बुखार जंगली जानवरों को भी चढ़ जाए! क्योंझर का एक यादगार पल, जहां हाथी लड़कों के ग्रुप के साथ फुटबॉल खेलने लगा."
When football fever hits even the wild!!
— Manas Muduli (@manas_muduli) January 7, 2026
An unforgettable moment from Keonjhar, #Odisha, where an elephant joined a group of boys to play football.
Pure magic. Pure Odisha. 💚 pic.twitter.com/g5ZfqZ9H0G
मैदान में हाथी का मस्तीभरा खेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो पटना फॉरेस्ट रेंज के धबापिटना खेल मैदान का है. वीडियो में साफ दिखता है कि लड़के खेल में मस्ती कर रहे हैं. हाथी चुपचाप मैदान में आता है और गेंद के पास आते ही उसे अपने विशाल पैर से किक मार देता है. शुरुआत में लड़के थोड़े डरते हैं, लेकिन फिर वे तालियां बजाते और सीटी बजाकर खेल में हाथी का उत्साह बढ़ाते हैं. हाथी भी कुछ देर मैदान में रहकर खेल का पूरा आनंद लेता है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच, ट्रेन में फूड डिलीवरी करते समय कैसे हुआ ये हादसा?
यह भी पढ़ें: पढ़ाई छोड़ पिकनिक में मशगूल दिखे शिक्षक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us