Viral Video: हाथी को चढ़ा फुटबॉल का खुमार, युवाओं के साथ मैदान में मचाया धमाल, देख लोग बोले 'WOW'

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल वीडियो में एक हाथी को कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल वीडियो में एक हाथी को कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Viral Video Photograph (x)

Viral Video Photograph (x)

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओडिशा के क्योंझर जिले का एक विशाल हाथी फुटबॉल खेलते लड़कों के बीच मैदान में शामिल होता दिख रहा है. 

Advertisment

गजराज ने लिया खेल में हिस्सा

खुला मैदान और फुटबॉल खेलते लड़कों को देख हाथी खुद को रोक नहीं पाया. वह खेल में शामिल हो गया और कई जोरदार किक मारकर गेंद को हवा में उछालता रहा. वीडियो में सबसे हैरानी की बात यह है कि हाथी ने लड़कों को चोट नहीं पहुंचाई और पूरी मस्ती में उनके साथ खेला. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर @manas_muduli ने शेयर किया. कैप्शन में बताया गया कि यह वीडियो ओडिशा के क्योंझर जिले का है.कैप्शन में लिखा गया "जब फुटबॉल का बुखार जंगली जानवरों को भी चढ़ जाए! क्योंझर का एक यादगार पल, जहां हाथी लड़कों के ग्रुप के साथ फुटबॉल खेलने लगा."

मैदान में हाथी का मस्तीभरा खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो पटना फॉरेस्ट रेंज के धबापिटना खेल मैदान का है. वीडियो में साफ दिखता है कि लड़के खेल में मस्ती कर रहे हैं. हाथी चुपचाप मैदान में आता है और गेंद के पास आते ही उसे अपने विशाल पैर से किक मार देता है. शुरुआत में लड़के थोड़े डरते हैं, लेकिन फिर वे तालियां बजाते और सीटी बजाकर खेल में हाथी का उत्साह बढ़ाते हैं. हाथी भी कुछ देर मैदान में रहकर खेल का पूरा आनंद लेता है.

यह भी पढ़ें: आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच, ट्रेन में फूड डिलीवरी करते समय कैसे हुआ ये हादसा?

यह भी पढ़ें: पढ़ाई छोड़ पिकनिक में मशगूल दिखे शिक्षक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Viral Video
Advertisment