/newsnation/media/media_files/2026/01/10/viral-video-bihar-govt-school-2026-01-10-16-39-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
बिहार के शेखपुरा जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी हाई स्कूल में शिक्षकों पर छात्रों से पढ़ाई के बजाय मछली पकाने और बर्तन धुलवाने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया है.
स्कूल में पढ़ाई की जगह रसोई का काम
यह मामला Ghatkusumbha प्रखंड के Panapur गांव स्थित एक हाई स्कूल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र स्कूल के किचन में मछली पकाते नजर आ रहे हैं, जबकि शिक्षक भोजन का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान कक्षाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं और छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में नाराजगी फैल गई. लोगों का कहना है कि स्कूल, जहां बच्चों के भविष्य का निर्माण होना चाहिए, वहां इस तरह का व्यवहार पूरी शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करता है. कई लोगों ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत के बाद जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद प्रखंड प्रमुख Tariq Anwar ने स्कूल का दौरा कर पूरे मामले की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से पूछताछ की और वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली.
शिक्षक और प्रखंड प्रमुख के बीच बहस
जांच के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब वीडियो में दिख रहे एक शिक्षक Pankaj Kumar और प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर के बीच तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने आरोपों को लेकर बहस शुरू कर दी, जिससे मौके पर विवाद की स्थिति बन गई.
बिहार के शेखपुरा जिले के सरकारी स्कूल में हो रहा था मछली पार्टी, बच्चे धो रहे थे बर्तन तभी पहुंच गए प्रखंड प्रमुख और हो गया बवाल pic.twitter.com/AJLuDMPvVJ
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 8, 2026
शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में अनुशासन और जिम्मेदारी को लेकर बहस छेड़ दी है. अभिभावकों का कहना है कि यदि स्कूलों में शिक्षक ही अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेंगे, तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा. फिलहाल प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
नोट- इस वीडियो की पुष्टि न्यूज़ नेशन नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us