/newsnation/media/media_files/2025/06/05/PsTxkXtfefUrypSMCBpc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/ Nat Geo Animals)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में एक वाइल्डलाइफ और स्नेक एक्सपर्ट एक विशालकाय अजगर के सामने एक मरा हुआ सुअर रखता है. इसके बाद जो दृश्य सामने आता है, वह न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि अजगर की ताकत और शिकारी स्वभाव को भी बखूबी दिखाता है.
पहले गर्दन को करता है ब्रेक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर सुअर को देखने के बाद तुरंत उसे जकड़ लेता है, जैसे वो अब भी जिंदा हो. अजगर उसकी गर्दन को दबाकर ब्रेक करता है. आमतौर पर जब अजगर किसी शिकार को पकड़ता है, तो उसे जकड़कर दम घोंट देता है. यहां सुअर पहले से मरा हुआ था, लेकिन अजगर ने अपने शिकारी स्वभाव के अनुसार उसे पहले मारने की प्रक्रिया अपनाई.
धीरे-धीरे सुअर जाता है निगल
इसके बाद अजगर सुअर को धीरे-धीरे निगलने की प्रक्रिया शुरू करता है. अजगर का जबड़ा इतना लचीला होता है कि वह अपने से कई गुना बड़े शिकार को भी बिना काटे निगल सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजगर धीरे-धीरे करके पूरे सुअर को निगल जाता है. ये नज़ारा किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के साथ कर रहा था मस्ती, अचानक हुआ जानलेवा हमला
देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल पूछा है, क्या अजगर इंसान को भी निगल सकता है? क्या अजगर डसता भी है या सिर्फ लपेट कर मारता है? कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि यह दिखाता है कि जंगल का असली शेर कौन है? वहीं, कुछ लोग अजगर की ताकत और धैर्य की तारीफ करते नहीं थक रहे.
इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. अजगर की यह शिकारी कला न सिर्फ रोमांचक है बल्कि प्रकृति की क्रूरता और जटिलता को भी दिखाती है.
ये भी पढ़ें- कैमरे पर कैद हुआ नाग-नागिन का खतरनाक लड़ाई, देख नहीं होगा यकीन