/newsnation/media/media_files/2025/06/05/J7t3ko6wDCkkqn7iOOa6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/@MurliwaleHausla)
सोशल मीडिया पर रोज़ाना अजीबो-गरीब और चौंकाने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो आपको हैरान कर देगा. यह वीडियो दो कोबरा सांपों का है, जिन्हें एक स्नेक रेस्क्यूअर ने बड़ी सावधानी से पकड़ा. यह वीडियो न सिर्फ रोमांच से भरपूर है, बल्कि यह कोबरा सांप की खतरनाक प्रकृति को भी उजागर करता है.
कैमरे पर कैद हुए नाग-नागिन
वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘यूट्यूबर मुर्ली’ स्नेक रेस्क्यूअर एक गांव से दो कोबरा सांप पकड़ते हैं. वे बताते हैं कि ये सांप नर और मादा हैं, जिन्हें आमतौर पर गांव में नाग-नागिन कहा जाता है. खास बात यह है कि दोनों कोबरा रंग में अलग हैं. एक ब्राउन और एक ब्लैक. वीडियो में मुर्ली बताते हैं कि अगर इन सांपों में से कोई किसी इंसान को काट ले, तो उसकी जान बचाने के लिए केवल 20 से 30 मिनट का वक्त होता है. ऐसे में झाड़ फूंक छोड़कर तुरंत जिला अस्पताल जाना ही एकमात्र उपाय होता है.
दोनों सांप आपस में जाते हैं भिड़
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि नाग-नागिन को पकड़ने के बाद वे आपस में लड़ने लगते हैं. ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे एक-दूसरे को इस बात के लिए दोषी ठहरा रहे हों कि उनकी वजह से वे पकड़े गए. दोनों सांपों की लड़ाई और फुफकार डर पैदा करती है, जिससे साफ पता चलता है कि कोबरा कितने खतरनाक हो सकते हैं.
कितना ज़हरीले होते हैं सांप?
कोबरा को दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में गिना जाता है. इसके ज़हर में न्यूरोटॉक्सिन नामक तत्व होता है, जो सीधे इंसान के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. कोबरा का एक दंश इंसान को कुछ ही मिनटों में लकवाग्रस्त कर सकता है और अगर समय पर इलाज न मिले, तो मौत भी हो सकती है. भारत में कोबरा की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें इंडियन स्पेक्टेकल्ड कोबरा सबसे आम है.
ये भी पढ़ें- कैमरा ऑन करते ही कोबरा ने मुंह से उगल दी बिल्ली, सामने आया खतरनाक वीडियो!