/newsnation/media/media_files/2025/06/04/17wsx4RqM7IAY5o2mVsP.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. इस वीडियो में एक कोबरा सांप खुलेआम एक बिल्ली के बच्चे को निगलते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हैरानी जताते हुए इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में कोबरा की खौफनाक हरकत कैद
वायरल वीडियो में जाने-माने स्नेक रेस्क्यूर मुरली दिखाई देते हैं, जिन्हें सांप पकड़ने में माहिर माना जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसी गांव में कोबरा पकड़ने पहुंचे हैं, जहां लोगों ने बताया कि एक सांप ने बिल्ली के बच्चों पर हमला किया है. जब रेस्क्यू शुरू होता है, तब दिखता है कि कोबरा एक बिल्ली के बच्चे को काट चुका होता है, और एक को उसने पूरी तरह निगल लिया होता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कैमरे में यह पूरा खतरनाक दृश्य कैद हो जाता है, जिसमें कोबरा सांप अपने मुंह से धीरे-धीरे बिल्ली के बच्चे को उगलते हुए दिखता है. यह नजारा देखकर लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि “इतनी बड़ी चीज को निगल जाना, कोबरा की ताकत को दिखाता है. ”
कोबरा सांप होते हैं काफी खतरनाक
कोबरा (Cobra) विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है. यह जब किसी पर हमला करता है, तो अपने फन को फैलाकर सामने वाले को डराने की कोशिश करता है. कोबरा का जहर बेहद शक्तिशाली होता है, जो नर्वस सिस्टम को कुछ ही मिनटों में नुकसान पहुंचा सकता है. अगर इंसान को कोबरा काट ले, और समय पर इलाज न मिले तो जान जाने की संभावना बहुत अधिक होती है. कोबरा आमतौर पर इंसानों से दूर रहता है, लेकिन खतरा महसूस होने पर यह हमला कर सकता है.
यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि प्रकृति की उस क्रूर सच्चाई को दिखाता है जहां शिकारी और शिकार के बीच जिंदगी का संघर्ष चलता है। साथ ही यह भी याद दिलाता है कि कोबरा जैसे सांपों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां इनका आना-जाना आम बात होती है.
ये भी पढ़ें- विशाल अजगर से लड़कर युवक ने हिरण की बच्चाई जान, वायरल हुआ वीडियो