/newsnation/media/media_files/2025/06/05/tCLK1u27cdPZlWpvtFqf.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ के साथ मस्ती करता नजर आता है, लेकिन कुछ ही पलों में यह मस्ती बेहद खतरनाक मोड़ ले लेती है.
मगरमच्छ ने ये क्या कर दिया?
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक युवक एक बड़े मगरमच्छ के बेहद करीब खड़ा है. वह कभी उसकी पीठ पर बैठता है, तो कभी उसके आसपास घूमते हुए अजीबोगरीब हरकतें करता है. युवक पूरी तरह बेफिक्र नजर आता है, मानो उसे इस जानवर से कोई खतरा नहीं हो. यह देखकर ऐसा लगता है कि वह शख्स मगरमच्छों का ट्रेनर या रक्षक हो सकता है, जो जानवरों को संभालने में माहिर है.
मगरमच्छ का खतरनाक अटैक
लेकिन जैसे ही युवक खड़ा होकर वापस हटने लगता है, तभी अचानक मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है. यह हमला इतनी तेजी से होता है कि कोई सोच भी नहीं सकता. कुछ ही सेकंड में मगरमच्छ अपना मुंह खोलता है और युवक का पैर उसके जबड़ों में आ जाता है. हालांकि, गनीमत रही कि युवक ने तुरंत सतर्कता दिखाई और किसी तरह खुद को खींचकर मगरमच्छ के जबड़ों से बाहर निकाल लिया. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं, लेकिन युवक को समय रहते बचा लिया जाता है.
शख्स को देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग युवक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कई यूजर्स ऐसे स्टंट्स को जानलेवा और गैरजिम्मेदार बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मगरमच्छ कोई खिलौना नहीं है, इसका मूड कभी भी बदल सकता है.”
वहीं एक अन्य ने कहा, “यह शख्स जरूर ट्रेन्ड होगा, लेकिन आम लोगों को इस तरह के स्टंट से दूर रहना चाहिए.” यह वीडियो एक बार फिर ये साबित करता है कि जंगली जानवरों से दूरी ही समझदारी है, वरना एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- कैमरा ऑन करते ही कोबरा ने मुंह से उगल दी बिल्ली, सामने आया खतरनाक वीडियो!