/newsnation/media/media_files/2025/03/04/wLCifjUouLi93Hz0VwC9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हथियारबंद लोग एक पिकअप वाहन के ऊपर सवार नजर आ रहे हैं. पहली नजर में यह वीडियो किसी संघर्षग्रस्त देश जैसे सीरिया या अफगानिस्तान का प्रतीत होता है, क्योंकि बीते वर्षों में ऐसे कई वीडियो वहीं से सामने आए हैं. हालांकि, जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया, तो इसमें दिख रही गाड़ी पर हरियाणा का नंबर प्लेट नजर आया, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह भारत का ही वीडियो हो सकता है.
मॉक ड्रिल है या फिल्म की शूटिंग?
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो भारतीय सुरक्षा बलों की किसी मॉक ड्रिल का हिस्सा हो सकता है, जिसमें किसी संभावित आतंकी हमले से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही हो. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग का हिस्सा हो सकता है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “चिंता न करें, यह विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक स्क्रिप्टेड शूटिंग प्रदर्शन है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि अगर आतंकवादी भीड़ में हमला करते हैं तो कैसे बचाव किया जाए.” वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, “क्या यह भारतीय सैनिकों की कोई मॉक ड्रिल है?”
ये भी पढ़ें- बिहार बजट पेश के दौरान ये क्या करते दिखे सीएम नीतीश कुमार, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं
फिलहाल, इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में नजर आ रहे लोग भारतीय सुरक्षा बलों के जवान हैं या फिर यह किसी फिल्म या वेब सीरीज का हिस्सा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे असली घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे फेक या किसी शूटिंग का हिस्सा बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर बिना पुष्टि किए वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बन जाती है.
ये भी पढ़ें- रायबरेली में तेज रफ्तार कार का तांडव, टक्कर के बाद हवा में उछले बाइक सवार