बिहार बजट पेश के दौरान ये क्या करते दिखे सीएम नीतीश कुमार, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अजीबोगरीब हाव-भाव में देखा गया. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का ये वीडियो छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अजीबोगरीब हाव-भाव में देखा गया. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का ये वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
CM Nitish Kumar viral video social media

वायरल वीडियो Photograph: (X)

बिहार विधानसभा में 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया. यह बजट बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में पेस किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अजीबोगरीब हाव-भाव ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस वीडियो पर अब मीम्स की बाढ़ आ गई है और लोग इसे मजेदार तरीके से शेयर कर रहे हैं.

Advertisment

क्या कर रहे हैं नीतीश कुमार?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बगल में बैठे हैं. बजट पेश के दौरान उनका हाव-भाव बेहद अजीब और असामान्य नजर आ रहा है. कभी वे अपनी आंखें घुमा रहे हैं, तो कभी कुछ बोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे की भाव-भंगिमाएं सामान्य से अलग नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान और मनोरंजनित हैं. कई लोग पूछ रहे हैं, “आखिर नीतीश कुमार को क्या हो गया?” कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि शायद वे कुछ कहना चाहते थे, लेकिन बोल नहीं पाए. वहीं, कुछ लोगों ने इसे बिहार की राजनीति से जोड़कर भी मजाकिया टिप्पणियां की हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे गलत जानकारी दी गई थी’, जब मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज!

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

नीतीश कुमार के इस वीडियो को लेकर एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर्स ने इसे फिल्मों के मजेदार डायलॉग्स के साथ एडिट करके पोस्ट किया है, तो कुछ ने इसे बिहार की राजनीतिक हलचल से जोड़ दिया है. एक यूजर ने लिखा, “नीतीश कुमार की बॉडी लैंग्वेज देखकर लग रहा है कि वो कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन फिर सोचते हैं - रहने दो.” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “वह तेजस्वी यादव से बात करने की कोशिश कर रहे हैं"

ये भी पढ़ें- जेलेंस्की के सामने 'होएं-होएं' रोने लगे प्रेसिडेंट ट्रंप!, सामने आया AI कमाल

Viral News Viral Video Nitish Kumar Bihar Bihar Budget
      
Advertisment