जेलेंस्की के सामने 'होएं-होएं' रोने लगे प्रेसिडेंट ट्रंप!, सामने आया AI कमाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
AI VIDEO TRUMP ZELENSKY

वायरल वीडियो डोनाल्ड ट्रंप वीडियो वायरल Photograph: (X/AI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई बैठक पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी तीखी बहस हुई, जिसे मीडिया के कैमरों ने कैद किया. कई मौकों पर डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीखे शब्दों में टिप्पणी की, जिससे माहौल गर्मा गया.

Advertisment

क्या वाकई में ट्रंप गए प‍िट?

मीडिया के सामने हुई इस बैठक के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस बहस के कुछ क्लिप्स पर मीमर्स ने मजेदार मीम्स भी बना दिए, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए. एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जेलेंस्की ने ट्रंप को पीट दिया, जिसके बाद ट्रंप रोने लगे. हालांकि, यह वीडियो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई डीपफेक वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मजाकिया अंदाज में झगड़ा दिखाया जा रहा है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि ये सभी वीडियो एडिटेड और AI-जनरेटेड हैं, जिनका असलियत से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे गलत जानकारी दी गई थी’, जब मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज!

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट का कहना है कि AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के कारण फेक न्यूज और गलत जानकारियों का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिससे लोग आसानी से भ्रमित हो सकते हैं. इस घटना ने एक बार फिर डीपफेक टेक्नोलॉजी के खतरों को उजागर कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की जा रही है कि किसी भी वीडियो को देखने के बाद उसे सच मानने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें. गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मारपीट, AI से बनाया गजब का वीडियो

Viral Khabar AI video viral news in hindi US President Donald Trump President Volodymyr Zelensky Viral News
      
Advertisment