‘मुझे गलत जानकारी दी गई थी’, जब मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज!

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऐसी जानकारी देती है, जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे. युवती बताती है कि जब वह मुस्लिम थी, तो उसे हिंदू धर्म के बारे में काफी गलत जानकारी दी गई थी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Muslim girl told about Sanatan Dharma

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपनी स्टोरी को शेयर करते हुए बताती है कि उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. वीडियो में युवती खुलकर यह कहती है कि उसके परिवार और समाज ने उसे हिंदू धर्म के बारे में गलत जानकारी दी थी, जिससे उसके मन में कई भ्रांतियां पैदा हो गई थीं. लेकिन जब उसने खुद हिंदू धर्म को समझा और अपनाया, तो उसे सच्चाई का पता चला.

Advertisment

‘हमें बचपन से ही गलत जानकारी दी जाती थी’

वीडियो में युवती बताती है कि जब वह मुस्लिम थी, तो उसके आसपास के लोग खासकर उसकी सहेली, हिंदू धर्म और हिंदू समाज के बारे में गलत धारणाएं बनाती थीं. वह कहती है, “मुझे बताया जाता था कि हिंदू लोग काफी नापाक होते हैं, वे सफाई का ध्यान नहीं रखते, वाशरूम जाने के बाद हाथ तक नहीं धोते. उनके घर में खाना तक नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह पाप माना जाता है.”

हालांकि, जब उसने हिंदू समाज के करीब जाकर देखा और सनातन धर्म को समझा, तो उसे एहसास हुआ कि यह सारी बातें झूठी थीं. वह कहती है, “जब मैंने एक हिंदू लड़के से शादी की, तो मुझे सच्चाई का पता चला. यहां पर आने के बाद मेरी सोच पूरी तरह बदल गई. जो कुछ भी मुझे बताया गया था, वह सब गलत था.”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोग युवती के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे व्यक्तिगत निर्णय बताकर इस पर रिप्लाई करने से बच रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के दौर में लोग अपने अनुभव के आधार पर खुद तय कर रहे हैं कि उन्हें किस धर्म को मानना है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हर धर्म खूबसूरत होता है और सभी को अपनी मान्यताओं के अनुसार जीने का अधिकार है.”

कुछ लोग इस वीडियो को समाज में बदलाव का संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि धर्म परिवर्तन व्यक्तिगत आस्था का मामला होता है, जिस पर सार्वजनिक बहस नहीं होनी चाहिए.

धर्म परिवर्तन का विषय हमेशा से रहा है संवेदनशील

भारत में धर्म परिवर्तन हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसे लेकर कई बार बहसें और विवाद खड़े होते रहे हैं. हालांकि, भारतीय संविधान हर नागरिक को यह अधिकार देता है कि वह अपनी मर्जी से किसी भी धर्म को मान सकता है.

ये भी पढ़ें-  "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर

Viral News viral news in hindi islam hindu Hindu Religion muslim Viral Video
      
Advertisment