New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/EJMkXOg8TxYVOedzbuxZ.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की Photograph: (X/AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की Photograph: (X/AI)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब इसी वीडियो को लेकर मीमर्स फनी वीडियो और मीम्स बना रहे हैं, जिसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से वीडियो को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है.
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप पर हाथ उठा रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो पूरी तरह से एआई से क्रिएट किया गया है और असलियत से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी इस वीडियो को देखकर लोग इसे सच मानने लगे, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.
इस तरह के एआई वीडियो से फेक न्यूज और गलत जानकारी फैल सकती है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. इसी वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अब एआई-जनरेटेड कंटेंट पर अधिक सतर्कता बरत रहे हैं और गलत जानकारी फैलाने वाले कंटेंट पर कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर
— Anonymous (@YourAnonCentral) March 1, 2025
इस पूरे घटनाक्रम से एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि क्या एआई की मदद से बनाए गए ऐसे वीडियो भविष्य में लोगों की सोच और राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं? एक्सपर्ट्स का मानना है कि एआई का इस्तेमाल सकारात्मक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन इसका दुरुपयोग खतरनाक साबित हो सकता है. फिलहाल, ट्रंप और जेलेंस्की की इस मुलाकात के असली वीडियो से ज्यादा एआई से बनाए गए मीम्स और मॉर्फ्ड क्लिप्स चर्चा में हैं. इससे पता चलता है कि तकनीक का प्रभाव कितना तेजी से बढ़ रहा है और हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- अंतिम संस्कार के लिए अर्थी पर जा रहा था मुर्दा, अचानक से उठकर बैठा!, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल