/newsnation/media/media_files/2025/03/03/B1FxjlPbHkA5CkDTgsZs.jpg)
उत्तर प्रदेश रायबरेली एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार एसयूवी कार बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मारती हुई दिख रही है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक बाइक पर सवार होकर अपनी साइड से जा रहे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार एसयूवी सामने से आई और इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों युवक हवा में उछल गए. टक्कर लगने के बाद युवक पीछे से आ रहे ई-रिक्शा से भी टकरा गए. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. गनीमत रही कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल तो हुए, लेकिन उनकी जान बच गई.
दूल्हे को लेने जा रही थी कार
जानकारी के मुताबिक, ये मामला शहर के ऊंचाहार क्षेत्र का बताया जा रहा है. रतापुर मजरे कंदरावां निवासी दोनों युवक गुरुशरण एक बर्तन और ज्वैलरी की दुकान पर काम करते हैं. रविवार की शाम वे चाय लेने के लिए निकले थे, तभी यह भयानक हादसा हुआ. जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी, वह एक बारात में दूल्हे को लेने जा रही थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार बेहद तेज गति में थी और अचानक सामने आ गई, जिससे बाइक सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग भी दहशत में आ गए.
A car hit the bike riders and threw them in the air, Raebareilly UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 3, 2025
https://t.co/5ZtHgs62Oy
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
आए दिन कितनी होती हैं मौत?
बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर दिन 1264 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें हर दिन औसतन 462 लोगों की मौत हो जाती है. राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा हादसे तमिलनाडु में हुए हैं. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा घटनाएं मध्य प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और फिर राजस्थान से हुई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हुई हैं.