/newsnation/media/media_files/2025/03/01/emdLJoUh6nTe5hUFk4BG.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई मे हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक सड़क पर आराम से ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आता है. अचानक वह सड़क के किनारे आता है और बिना किसी झिझक के ट्रैक्टर को सीधे नहर में उतार देता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं, घटना की वीडियो देख लोग हैरान हो गए हैं और वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आखिर ऐसा क्यों करता है ड्राइवर?
वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया. क्या यह किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या फिर जानबूझकर ऐसा किया गया? इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने गलती से ट्रैक्टर को नहर में डाल दिया, जबकि कुछ इसे किसी शरारत या स्टंट का हिस्सा मान रहे हैं. बता दें कि इस तरह के स्टंट सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए भी किया जाता है. शायद हो सकता है कि ये स्टंट उसी का हिस्सा हो.
ये भी पढ़ें- मनाली में भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर जलभराव, गाड़ियां पानी में तैरती दिखीं
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हैरानी की बात यह है कि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस जगह का है. प्रशासन की ओर से भी अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया और ट्रैक्टर का क्या हुआ.इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है.
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us