/newsnation/media/media_files/2025/09/02/viral-cobra-video-3-2025-09-02-17-27-25.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की सीलिंग फैन के ऊपर दो कोबरा सांप लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों सांप एक-दूसरे के बेहद करीब और खतरनाक रूप में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांप अजीबोगरीब हरकत कर रहे होते हैं.
आखिर दोनों सांप कर क्या रहे थे?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दोनों कोबरा मेटिंग कर रहे थे. इस दावे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई. बहुत से लोगों ने वीडियो देखकर डर जाहिर किया, वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि आखिर सांपों की मेटिंग प्रक्रिया होती कैसी है और क्यों अक्सर यह नजारा इतना डरावना लगता है.
ये मेटिंग प्रोसेस क्या है?
जानकारों के मुताबिक सांपों की मेटिंग का समय प्रजनन सीजन में होता है. इस दौरान नर सांप मादा को आकर्षित करने के लिए उसके पास आता है और दोनों एक-दूसरे के शरीर में लिपट जाते हैं. कोबरा की मेटिंग प्रक्रिया कई बार घंटों तक चल सकती है. इसी दौरान सांप का शरीर एक-दूसरे में उलझा हुआ सा नजर आता है. यही कारण है कि जो लोग पहली बार इस तरह का दृश्य देखते हैं, वे अक्सर डर जाते हैं और इसे लड़ाई समझ बैठते हैं.
ये भी पढ़ें- नदी किनारे हजारों कोबरा सांपों का झुंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ऐसी स्थिति में करते हैं अटैक
सांपों की मेटिंग को लेकर एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि इस दौरान वे काफी आक्रामक भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर कोई इंसान उनके करीब पहुंच जाए तो उन पर हमला होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए विशेषज्ञ हमेशा सलाह देते हैं कि अगर कहीं सांपों की मेटिंग दिखाई दे तो उनसे दूर ही रहना चाहिए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में कई लोग मजाकिया अंदाज में भी लिखते नजर आए. किसी ने कहा कि अब तो घर में पंखा भी चलाना मुश्किल हो जाएगा, तो किसी ने इसे नेचर का रियलिटी शो बता दिया.
ये भी पढ़ें- बच्चे का शाही अंदाज देखा क्या? घोड़े पर सवार होकर पहुंचा स्कूल