/newsnation/media/media_files/2025/09/02/viral-video-school-boy-horse-ride-2025-09-02-16-08-57.jpg)
Viral Video Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता ह. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह एक मासूम बच्चे से जुड़ा हुआ है, जिसने स्कूल जाने का तरीका ही अनोखा चुन लिया. आमतौर पर बच्चे स्कूल बस, ऑटो या फिर अपने माता-पिता की बाइक से पहुंचते हैं, लेकिन यह बच्चा तो घोड़े पर सवार होकर सीधे स्कूल जा पहुंचा.
शान से स्कूल में लेता है एंट्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा घोड़े पर बैठा है और बड़ी शान के साथ स्कूल की ओर जा रहा है. जैसे ही वह स्कूल के गेट में प्रवेश करता है, वहां मौजूद शिक्षक और छात्र हैरान रह जाते हैं. बच्चे की यह शाही एंट्री देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है. सबसे खास बात यह है कि बच्चा घोड़े को लेकर सीधे अपनी क्लास तक पहुंचता है और कमरे के बाहर ही उसे रोक देता है. इसके बाद बड़े आराम से उतरता है और घोड़े को एक जगह बांधकर क्लास के भीतर चला जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही मजेदार हैं. किसी ने मजाक में लिखा कि यह बच्चा तो किसी राजघराने का युवराज लगता है, तो किसी ने कहा कि अब बच्चों के स्कूल जाने का लेवल ही बदल गया है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे देसी अंदाज का बेहतरीन उदाहरण बताया और कहा कि बच्चे ने बड़े गर्व से अपनी संस्कृति को दिखाया है.
हर कोई कर रहा है शेयर
यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हजारों लोग इसे देख चुके हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजाक में यह भी कहा कि अब स्कूल बस का जमाना गया, आने वाले दिनों में शायद बच्चे घोड़ों और ऊंटों पर स्कूल पहुंचने लगें.
ये भी पढ़ें- सड़क पर डांस कर रही युवती पर पुलिस ने बोल दिया धावा, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन