नदी किनारे हजारों कोबरा सांपों का झुंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नहीं, दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में कोबरा नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नहीं, दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में कोबरा नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
vIRAL COBRA VIDEO (2)

वायरल कोबर सांप Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे एक साथ हजारों की संख्या में सांप नजर आ रहे हैं. यह नजारा इतना अजीब और डरावना है कि जिसने भी इसे देखा, वह दंग रह गया. 

ये तो कोबरा सांप हैं

Advertisment

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि यहां कोई साधारण सांप नहीं बल्कि कोबरा सांप मौजूद हैं. हैरानी की बात यह है कि इन कोबरा सांपों के साथ उनके बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं.  जहां आमतौर पर लोग एक सांप देखकर डर जाते हैं, वहीं इस वीडियो में सांपों का इतना बड़ा झुंड नजर आना ही किसी रोमांचक और भयावह फिल्म जैसा लगता है. 

तो क्या ये वीडियो फेक है? 

जैसे ही वीडियो सामने आया, यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई. कुछ लोगों ने इस वीडियो को वास्तविक मानते हुए कहा कि यह प्रकृति का बेहद दुर्लभ दृश्य है, वहीं कई यूजर्स ने इसे पूरी तरह फेक बताया. उनका कहना है कि यह वीडियो एआई से बनाया गया है. यही वजह है कि यह दृश्य अविश्वसनीय लग रहा है. 

आखिर कोबरा इतने खतरनाक क्यों होते हैं? 

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प हैं. किसी ने लिखा कि यह दुनिया के सबसे डरावने वीडियो में से एक है, तो किसी ने इसे पूरी तरह एडिटेड बताया. वहीं, कई लोगों ने सवाल किया कि आखिर कोबरा सांप इतने खतरनाक होते क्यों हैं? 

जहरीले सांपों में एक होते हैं

बता दें कि कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. इनके डंसने पर अगर समय रहते इलाज न मिले तो इंसान की मौत भी हो सकती है. भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोबरा बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. कोबरा की खासियत यह है कि खतरा महसूस होते ही यह अपने फन को फैला लेते हैं और शिकार पर तेजी से हमला कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- बच्चे का शाही अंदाज देखा क्या? घोड़े पर सवार होकर पहुंचा स्कूल

Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment