सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर स्टंट का वीडियो वायरल, देख लोगों ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रातों रात कुछ भी वायरल हो सकता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट कर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रातों रात कुछ भी वायरल हो सकता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट कर रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
tractor Stunt video

ट्रैक्टर स्टंट वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर आपने बाइक और कार के स्टंट वीडियो तो बहुत देखे होंगे, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह वीडियो किसी बाइक या कार का नहीं, बल्कि ट्रैक्टर के खतरनाक स्टंट का है. वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रैक्टर से ऐसा खतरनाक स्टंट करता है, जिससे उसकी जान पर बन आती है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है.

ट्रैक्टर स्टंट के दौरान बाल-बाल बची जान

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खेत में ट्रैक्टर लेकर स्टंट करने की कोशिश करता है. शुरुआत में वह ट्रैक्टर को तेज गति से चलाता है और अचानक ही उसका अगला हिस्सा ऊपर उठाने की कोशिश करता है. लेकिन स्टंट इतना खतरनाक साबित होता है कि ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाता है और वह पलटने की स्थिति में आ जाता है. गनीमत रही कि ड्राइवर ने सही समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली, वरना यह स्टंट उसकी जान भी ले सकता था.

पिछले साल हुई थी मौत

बता दें कि ट्रैक्टर, बाइक या कार से किए जाने वाले स्टंट जानलेवा होते हैं. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां स्टंट के दौरान लोगों की जान चली गई. बीते साल राजस्थान में एक युवक ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान के इस राजा के खजाने में था दुनिया की कुल जीडीपी का 25% हिस्सा, ब्रिटेन भी था बौना!

वीडियो देखकर भड़के लोग

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर हजारों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मूर्खतापूर्ण हरकत बताया, तो कुछ ने इसे वायरल होने की सनक करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “लोग अब वायरल होने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगाने लगे हैं, यह बेहद खतरनाक है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे स्टंट पर सख्त पाबंदी होनी चाहिए, अगर ट्रैक्टर में ड्राइवर फंस जाता तो उसकी मौत पक्की हो जाती.

ये भी पढ़ें-ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम

Viral News Viral Stunt Video Stunt Video viral news in hindi
Advertisment