शेर ने बाघ की नाक में कर दी दम, फिर जो हुआ, देखकर भी नहीं होगा यकीन!

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीें होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है, जैसे इस वीडियो में आप बाघ और शेर को देख हैरत में पड़ सकते हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीें होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है, जैसे इस वीडियो में आप बाघ और शेर को देख हैरत में पड़ सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral tiger lion video (1)

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है कब, कैसे और क्यों… इसका अंदाजा किसी को नहीं होता. कभी इंसानों के फनी वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी जानवरों की अजीबोगरीब हरकतें चर्चा में आ जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाघ और शेर एक साथ नजर आते हैं, लेकिन जो कुछ वीडियो में होता है, वह काफी दिलचस्प है.

Advertisment

शेर ने की दोस्ती की कोशिश

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर पूरे मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. वह बाघ के पास जाकर उससे खेलना चाहता है, हल्के-फुल्के अंदाज में झपटने की कोशिश करता है, लेकिन बाघ का रिएक्शन देख सभी हैरान रह जाते हैं. टाइगर बिल्कुल शांत रहता है, जैसे उसे कोई मतलब ही न हो. ऐसा लग रहा है जैसे वह एक इंट्रोवर्ट यानी शर्मीले स्वभाव का जानवर हो. शेर जितना उत्साही था, बाघ उतना ही ठंडा नजर आया. न तो उसने शेर के व्यवहार का जवाब दिया और न ही कोई आक्रामकता दिखाई बस एकदम कूल अंदाज में नजर आया.

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. किसी ने लिखा कि शेर भाई फ्रेंडशिप करना चाहते थे लेकिन टाइगर को अकेला रहना पसंद है. एक और यूजर ने मजाक में लिखा कि बाघ ने सोच लिया था भाई, तू मस्ती कर, मैं तो अपने जोन में ही ठीक हूं.

तो कौन है ज्यादा ताकतवर 

अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर बाघ और शेर में कौन ज्यादा ताकतवर होता है? शेर झुंड में रहना पसंद करता है और सामूहिक शिकार करता है. जबकि बाघ आमतौर पर अकेले रहता है और अकेले ही शिकार करता है.

शारीरिक बनावट की बात करें तो बाघ आमतौर पर शेर से भारी और ताकतवर होता है. कई जानवर विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आमने-सामने की लड़ाई हो तो बाघ के जीतने की संभावना अधिक मानी जाती है. बाघ की मांसपेशियां और छलांग मारने की क्षमता शेर से बेहतर होती है.

ये भी पढ़ें- कोबरा ने किया हमला को नेवला को आ गया गुस्सा, वीडियो में देखें फिर नागराज को ऐसे सिखाया सबक

Viral News Viral tiger Wildlife viral news in hindi Lion
      
Advertisment