कोबरा ने किया हमला को नेवला को आ गया गुस्सा, वीडियो में देखें फिर नागराज को ऐसे सिखाया सबक

Cobra vs Nevla Fight: सांप और नेवलों की दुश्मनी के बारे में तो आपने सुना और पढ़ा होगा. कई बार दोनों की जंग भी देखी होगी. सोशल मीडिया में ऐसे ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोबरा नेवला पर हमला करने की गलती कर देता है.

Cobra vs Nevla Fight: सांप और नेवलों की दुश्मनी के बारे में तो आपने सुना और पढ़ा होगा. कई बार दोनों की जंग भी देखी होगी. सोशल मीडिया में ऐसे ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोबरा नेवला पर हमला करने की गलती कर देता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Cobra and Mongoose fight

कोबरा और नेवला के बीच हुई जंग Photograph: (Social Media)

Cobra vs Nevla Fight: सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोबरा और नेवला के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो जाती है. उसके बाद जो होता है वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वैसे तो आपने सांप और नेवला की दुश्मनी और उनकी लड़ाई के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद ही हकीकत में उनकी लड़ाई को देखा होगा, तो चलिए इस वायरल वीडियो में हम आपको कोबरा और नेवला की भीषण लड़ाई को दिखाते हैं.

Advertisment

शिकार करने गया था कोबरा

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिस यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा जमीन में बने हुए एक गड्ढे में कुंडली मारकर बैठा हुआ है. उसके नीचे कुछ घास-फूंस भी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कोबरा किसी पक्षी के बच्चों को अपना शिकार बनाने के लिए वहां पहुंचा है. तभी एक नेवला भी वहां पहुंच जाता है. नेवला को देखकर कोबरा की हालत खराब हो जाती है और क्योंकि नेवला कोबरा के ऊपर बैठ जाता है. अब कोबरा अपनी जान बचाने के लिए नेवला पर हमला कर देता है. कोबरा के हमले से नेवला को गुस्सा आ जाता है और उसके बाद वह उसे सबक सिखाने की ठान लेता है.

नेवला ने सीधे कोबरा के फन पर किया हमला

कोबरा के हमले से गुस्साए नेवला ने भी उसे सबक सिखाने के लिए कोबरा के फन पर सीधा हमला कर दिया. पहले तो कोबरा बार-बार नेवला पर हमला करता है, लेकिन जब कोबरा कई बार हमला कर देता है तो नेवला भी उसके फन पर धावा बोल देता है. फिर क्या था नेवला कोबरा के फन को अपने दांतों से जकड़ लेता है और उसके बाद उसकी गर्दन को अपने पंजों से दबाकर बैठ जाता है. इस दौरान कोबरा नेवला के पंजों में दबा हुआ फन खोले हुए नजर आता है. ऐसा लगता है जैसे नेवला ने एक ही झटके में उसका काम तमाम कर दिया. क्योंकि उसके बाद कोबरा के शरीर में कोई हलचल नहीं होती और नेवला भी उसके ऊपर आराम से बैठा नजर आता है.

ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर खतरनाक तरीके से भिड़ गए दो खूंखार सांप, तभी तीसरे सांप ने पहुंचकर जो किया...वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: सांप का रेस्क्यू करने आए 'सर्प मित्र' को कोबरा ने काटा, सोशल मीडिया पर मौत का लाइव VIDEO वायरल

Viral Video viral news in hindi mongoose Cobra Mongoose Fight Cobra Attack Video Cobra attack King Cobra Vs Mongoose
      
Advertisment