/newsnation/media/media_files/2025/07/27/cobra-and-mongoose-fight-2025-07-27-18-46-11.jpg)
कोबरा और नेवला के बीच हुई जंग Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Cobra vs Nevla Fight: सांप और नेवलों की दुश्मनी के बारे में तो आपने सुना और पढ़ा होगा. कई बार दोनों की जंग भी देखी होगी. सोशल मीडिया में ऐसे ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोबरा नेवला पर हमला करने की गलती कर देता है.
कोबरा और नेवला के बीच हुई जंग Photograph: (Social Media)
Cobra vs Nevla Fight: सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोबरा और नेवला के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो जाती है. उसके बाद जो होता है वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वैसे तो आपने सांप और नेवला की दुश्मनी और उनकी लड़ाई के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद ही हकीकत में उनकी लड़ाई को देखा होगा, तो चलिए इस वायरल वीडियो में हम आपको कोबरा और नेवला की भीषण लड़ाई को दिखाते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिस यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा जमीन में बने हुए एक गड्ढे में कुंडली मारकर बैठा हुआ है. उसके नीचे कुछ घास-फूंस भी नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कोबरा किसी पक्षी के बच्चों को अपना शिकार बनाने के लिए वहां पहुंचा है. तभी एक नेवला भी वहां पहुंच जाता है. नेवला को देखकर कोबरा की हालत खराब हो जाती है और क्योंकि नेवला कोबरा के ऊपर बैठ जाता है. अब कोबरा अपनी जान बचाने के लिए नेवला पर हमला कर देता है. कोबरा के हमले से नेवला को गुस्सा आ जाता है और उसके बाद वह उसे सबक सिखाने की ठान लेता है.
Mongoose are the real gangsters...!!! pic.twitter.com/gYYw2Ft5it
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) July 27, 2025
कोबरा के हमले से गुस्साए नेवला ने भी उसे सबक सिखाने के लिए कोबरा के फन पर सीधा हमला कर दिया. पहले तो कोबरा बार-बार नेवला पर हमला करता है, लेकिन जब कोबरा कई बार हमला कर देता है तो नेवला भी उसके फन पर धावा बोल देता है. फिर क्या था नेवला कोबरा के फन को अपने दांतों से जकड़ लेता है और उसके बाद उसकी गर्दन को अपने पंजों से दबाकर बैठ जाता है. इस दौरान कोबरा नेवला के पंजों में दबा हुआ फन खोले हुए नजर आता है. ऐसा लगता है जैसे नेवला ने एक ही झटके में उसका काम तमाम कर दिया. क्योंकि उसके बाद कोबरा के शरीर में कोई हलचल नहीं होती और नेवला भी उसके ऊपर आराम से बैठा नजर आता है.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर खतरनाक तरीके से भिड़ गए दो खूंखार सांप, तभी तीसरे सांप ने पहुंचकर जो किया...वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: सांप का रेस्क्यू करने आए 'सर्प मित्र' को कोबरा ने काटा, सोशल मीडिया पर मौत का लाइव VIDEO वायरल