सांप का रेस्क्यू करने आए 'सर्प मित्र' को कोबरा ने काटा, सोशल मीडिया पर मौत का लाइव VIDEO वायरल

सांप धरती की सबसे विषैला जीव है. लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 80 प्रतिशत सांपों में बहुत मामूली जहर होता है, जबकि 20 प्रतिशत सांप काफी जहरीले होते हैं.

सांप धरती की सबसे विषैला जीव है. लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 80 प्रतिशत सांपों में बहुत मामूली जहर होता है, जबकि 20 प्रतिशत सांप काफी जहरीले होते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
King Cobra Bite Viral Video

King Cobra Bite Viral Video Photograph: (Social Media)

King Cobra Bite Viral Video : सांप को इस धरती की सबसे जहरीला जीव कहा जाता है. क्योंकि अगर यह जीव किसी इंसान को काट ले तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  इस वीडियो में सांप का रेस्क्यू करने आए एक सर्प मित्र को सांप डस लेता है, जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है. यह घटना बिहार के वैशाली जिले की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सांपों का जीवन बचाने वाले सर्प मित्र जेपी यादव की सांप के डसने की कारण मौत हो गई. जेपी यादव लंबे समय से सांपों को बचाने का काम कर रहे थे. कहीं भी सांप निकलने की सूचना पर जेपी तुरंत मौके पर पहुंच जाते थे और उसको पकड़कर जंगल में छोड़ आते थे. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  कैसा होता है स्वर्ग? 60 मिनट के लिए मर गई थी महिला, फिर जिंदा होकर बताया पूरा हाल... तेज रोशनी और मृत रिश्तेदार और न जाने क्या-क्या

रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने काटा

हुआ यूं कि राजापाकर थाना क्षेत्र में एक विशाल कोबरा के निकलने पर जेपी यादव को बुलाया गया था, ताकि वो सांप का रेस्क्यू करके उसको बाहर छोड़ सके. जेपी यादव मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़े की कोशिश करने लगे, तभी इस वाकिए को देखने वालों की भीड़ वहां जमा हो गई. रेस्क्यू  के दौरान जेपी ने जैसे ही सांप को पकड़ा तभी उसने उनकी उंगली में काट लिया. बावजूद इसके जेपी ने सांप को पकड़ने का अपना प्रयास नहीं छोड़ा और कोबरा को एक खाली डिब्बे में बंद करने लगे. लेकिन कोबरा का जहर इतना तेज था कि उसका असर कुछ मिनटों में ही तेजी से फैलने लगा और जेपी यादव की तबीयत बिगड़ने लगी. इस बीच जेपी जमीन पर बैठ गए और फिर वहीं गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों ने जेपी को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उनको बचाया ना जा सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह खबर भी पढ़ें- किंग कोबरा और गाय की दोस्ती की वीडियो वायरल, जिसने भी देखा मुंह से निकली यह बात

सांप धरती की सबसे विषैला जीव

आपको बता जें कि सांप धरती की सबसे विषैला जीव है. लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 80 प्रतिशत सांपों में बहुत मामूली सा जहर होता है, जबकि 20 प्रतिशत सांप काफी जहरीले होते हैं. जहरीले सांपों में किंग कोबरा और रसैल वाइपर जैसी प्रजातियों की गिनती होती है. बताया जाता है कि अगर कोबरा जैसे सांप  के काटने के बाद व्यक्ति को तुरंत इलाज न मिले तो  उसकी मौत हो जाती है. 

Viral News king cobra video viral news in hindi king cobra viral video King cobra Viral News in hindi viral trending news King Cobra Bite Viral Video
      
Advertisment