/newsnation/media/media_files/2025/07/27/king-cobra-viral-news-2025-07-27-15-49-45.jpg)
King Cobra Viral News Photograph: (Social Media)
King Cobra Viral News: सोशल मीडिया इन दिनों वायरल खबरों का अड्डा बन चुका है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म (यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स) पर तमाम वीडियो देखने को मिलती हैं, लेकिन इस बीच कई वीडियो ऐसी होती हैं, जो देखने वालों का सिर घुमा देती हैं. खासकर जब ये वीडियो किसी जानवर से जुड़ी हो. क्योंकि इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स जानवरों के हैरतअंगेज कारनामों में पूरी रूची के साथ देखते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर तीन सांपों को लड़ते दिखाया जा रहा है. तीनों सांपों में हो रही वर्चस्व की इस जंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- सांप का रेस्क्यू करने आए 'सर्प मित्र' को कोबरा ने काटा, सोशल मीडिया पर मौत का लाइव VIDEO वायरल
दो सांपों में भीषण जंग छिड़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचोबीच दो सांपों में भीषण जंग छिड़ी हुई है. दोनों सांप एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे हैं. दोनों ही एक-दूसरे पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच तीसरे सांप की एंट्री होती है. देखते-देखते ही तीनों सांप आपस में भिड़ जाते हैं. लड़ाई की खास बात यह है कि कोई भी सांप एक दूसरे को काट नहीं रहा है, बल्कि तीनों में ताकत की जोर आजमाइश चल रही है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इलाकों को लेकर वर्चस्व की जंग और मादा सांप के लिए लड़ना सांपों की प्रकृति में शामिल होता है. इस लड़ाई में जिस किसी सांप का सिर नीचे झुक जाता है, उसकी हार मानी जाती है.
यह खबर भी पढ़ें- कैसा होता है स्वर्ग? 60 मिनट के लिए मर गई थी महिला, फिर जिंदा होकर बताया पूरा हाल... तेज रोशनी और मृत रिश्तेदार और न जाने क्या-क्या
Meanwhile in India pic.twitter.com/oyIP8bfGIv
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 10, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सांप को धरती का सबसे जहरीला जीव समझा जाता है. यही वजह है कि सांप को लेकर लोगों में भय का माहौल बना रहता है. क्योंकि सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है. सांपों में किंग कोबरा, करैत और रसैल वाइपर जैसे सांपों के अति विषैला माना जाता है.