/newsnation/media/media_files/2025/05/14/tihrG6cjVYmn5HgbaMLl.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच हैरानी और चिंता दोनों पैदा कर दी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खंडहरनुमा इमारत में कई कपल्स खुलेआम रोमांस कर रहे हैं. यह इमारत सुनसान और वीरान दिख रही है, लेकिन इसके हर कोने में कपल्स एक-दूसरे के साथ अंतरंग होते नजर आ रहे हैं.
यहां पर मिलते हैं कपल
वीडियो किसी राहगीर या स्थानीय व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है, जिसमें कैमरा पूरे खंडहर परिसर को स्कैन करता है और जगह-जगह बैठे कपल्स की तस्वीरें सामने आती हैं. वीडियो में इन कपल्स की संख्या भी काफी अधिक दिखाई देती है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह स्थान युवा जोड़ों के लिए छिपकर मिलने का एक अड्डा बन चुका है.
आखिर किस शहर का है ये वीडियो
हैरानी की बात यह है कि वीडियो में जिस इमारत को दिखाया गया है, उसकी लोकेशन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही यह पता चल पाया है कि यह वीडियो भारत के किस राज्य या शहर का है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं और कुछ यूज़र्स इसे दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जैसे बड़े शहरों से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अकेले कुत्ते पर तेंदुआ ने किया खतरनाक अटैक, देख डॉग दोस्तों ने कर दिया आत्मघाती हमला
यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने चिंता जताई है कि इस तरह की गतिविधियां सार्वजनिक जगहों पर न केवल सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन हैं, बल्कि यह असुरक्षित भी हो सकती हैं. वहीं, कुछ लोग इस मामले को व्यक्तिगत स्वतंत्रता का विषय बता रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रेमी जोड़ों को मिलने के लिए सुरक्षित और निजी स्थानों की कमी भी ऐसी स्थितियों को जन्म देती है.
फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस वायरल वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह मांग ज़रूर उठ रही है कि ऐसी जगहों पर निगरानी बढ़ाई जाए ताकि सार्वजनिक स्थानों का दुरुपयोग रोका जा सके और सामाजिक व्यवस्था बनी रहे.
ये भी पढ़ें- “मैं एक पाकिस्तानी हूं और मैं खुलकर कहूंगा", पाकिस्तान से सामने आया गजब का वीडियो!